दुर्ग: केंद्रीय विद्यालय दुर्ग में क्लास में चल रही पढ़ाई के दौरान छत में लगा फॉल्स सीलिंग का एक छोटा हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. हादसे में क्लास में पढ़ाई कर रहे एक बच्चे को हल्की चोटें आई हैं. प्रिंसिपल के मुताबिक बच्चे को स्कूल स्तर पर पहले फर्स्ट एड दिया गया. बाद में बच्चे को लेकर स्कूल प्रबंधन अस्पताल पहुंचा. डॉक्टरों ने बच्चे को चेक कर बताया कि चिंता कि कोई बात नहीं है. बच्चा पूरी तरह से ठीक है. फॉल्स सीलिंग गिरने बच्चे के सर में हल्की खरोच भर आई है.
पंखा लटका था, अचानक वो गिर गया. छत पर पंखा फॉल सिलिंग पर लगा था वो शायद फॉल सिलिंग के कमजोर होने से गिर गया. बच्चा बिल्कुल ठीक है. घटना उस वक्त हुई जब तीसरी घंटी की क्लास चल रही थी. पंखा नीचे नहीं गिरा. बच्चे लेकर हम तुरंत अस्पताल गए. बच्चे को डॉक्टरों ने देखा. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है. दो इंजेक्शन देने के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया. स्कूल में मेंटेनेंस का काम एनुअल होता रहता है. - उमा शंकर मिश्रा, प्रिंसिपल, केंद्रीय विद्यालय दुर्ग
पढाई के दौरान गिरा फॉल्स सीलिंग का हिस्सा: घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने मौके पर एसडीएम को भेजा. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम मुकेश रावटे मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने पूरी घटना की जानकारी प्रिंसिपल और शिक्षकों से ली. मुकेश रावटे ने हादसे में चोटिल बच्चे से भी मुलाकात कर उसका हाल जाना. प्रिंसपल ने बताया कि फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा जहां पंखा लगा था वो कमजोर था.