सूरजपुर: जिले के मिट्टी खादानों से अधिकतर ग्रामीण लोग अवैध तरीके से मिट्टी का खनन करते हैं. इस बीच गेतरा में 9 महिलाएं घर की लिपाई करने के लिए नाले पर बने अवैध खादान से मिट्टी की खुदाई करने गईं थी. इस दौरान खादान धंसने से तीन महिलाएं दब गईं, जिन्हें अन्य महिलाओं ने किसी तरह बाहर खींच कर निकाला. इनमें एक महिला की मौत हो गई. फिलहाल दो अन्य महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दो महिला घायल, एक की मौत: यह घटना सूरजपुर जिले के गेतरा गांव की है. यहां 9 महिलाएं एक साथ अपने घर की लिपाई के लिए नाले पर बने अवैध खादान से मिट्टी की खुदाई करने गई थी. इस दौरान मिट्टी की खुदाई कर रही तीन महिलाएं खादान धंसने से दब गई. अन्य महिलाओं ने उन दोनों को बाहर निकाला. इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक महिला की मौत हो गई. जबकि दो महिलाओं को काफी चोटें आई है. फिलहाल दोनों को इलाज चल रहा है.
"मिट्टी खोदने गई थी और खादान धंसने से दो महिला दब गई. इसके बाद उसको सबने बाहर निकाला. अभी इलाज चल रहा है." -घायल महिला की परिजन
हरकत में सूरजपुर जिला प्रशासन टीम: छुई खदान में हादसे के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आया. सूरजपुर जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और वहां का मुआयना किया. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"तीन महिलाएं खादान के नीचे दब गई. दो घायल हैं और एक की मौत हो गई है. शव का रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -विमलेश दुबे, कोतवाली निरीक्षक, सूरजपुर
बता दें कि मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.