भिलाई : एशिया के सबसे बड़े भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट में काम कर रहे मजदूर का पैर रेल पटरी के रोलर टेबल में फंस गया.जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई है.इस हादसे की चपेट में एक और मजदूर आने वाला था.लेकिन वक्त रहते वो रोलर टेबल के ऊपर से नीचे कूद गया.जिससे उसकी जान बच गई.लेकिन दूसरा मजदूर खुशकिस्मत ना था.रोलर टेबल में उसका पैर अटक गया.जिसके बाद उसे गंभीर चोट आई है.
सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मजदूर का इलाज जारी : हादसे के बाद मजदूर को आनन फानन में मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेजा गया.जहां इमरजेंसी केबिन में मजदूर का इलाज चल रहा है.डॉक्टरों की पूरी टीम मजदूर के इलाज में जुटी हुई है.
कैसे हुआ हादसा ? : मजदूर राम चरित्र गुप्ता अपने साथी के साथ मेंटेनेंस का काम रोलिंग टेबल पर कर रहे थे.तभी अचानक किसी ने टेबल को चालू कर दिया.जिससे टेबल रोल होने लगा.इस हादसे में रोलर टेबल में पैर फंसने के कारण मजदूर का पैर ट्विस्ट हो गया है. जिस किसी ने भी हादसे के बाद मजदूर का पैर देखा उसकी रूह कांप गई.
रेल मिल हादसे को लेकर बड़ा सवाल : रेल मिल हादसे को लेकर अब भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन को लेकर बड़ा सवाल उठने लगा है. क्योंकि जब भी मेंटेनेंस का काम किया जाता है तब संबंधित विभाग को सूचित किया जाता है. मेंटेनेंस के काम के दौरान आखिर कहां चूक हुई ये जांच के बाद ही पता चलेगा.क्योंकि इस हादस में किसी की भी जान जा सकती थी.