बाड़मेर. भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कार्मिकों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम शिकंजा कसने के साथ ही जन संवाद कार्यक्रम आयोजन कर रही है.इस संवाद के तहत लोगों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक करने के जुटी है. ब्यूरो की बाड़मेर के उप पुलिस अधीक्षक किशनसिंह चारण ने स्थानीय एमबीसी गांधी चौक स्कूल में टीम बाड़मेर की ओर से चल रहे निःशुल्क अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर में बाड़मेर की सैकड़ों बेटियों से जनसंवाद कर उन्हें भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूक किया.
कार्यक्रम में ब्यूरो की बाड़मेर इकाई के उप पुलिस अधीक्षक किशनसिंह चारण ने कहा कि यदि काम के बदले में कोई व्यक्ति आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो यह अपराध है. आप इसकी सूचना एसीबी को दें. हम आपसे दूर नहीं है. एसीबी के टोल फ्री व व्हाट्सएप नम्बर पर दें. उन्होंने कहा कि अपना कोई काम रोकता है और रिश्वत की डिमाण्ड करता है, तो इस बात को छुपानी नहीं चाहिए. जब भी ऐसे मामले हमारे सामने आए, एसीबी ने कार्रवाई की और भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने बेटियों को बताया कि आप या आपके परिजन किसी काम के लिए सरकारी विभाग में जाते है और वह सही काम नहीं करते हुए पैसे की मांग करते है. यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है. इसको रोकने के लिए इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1064 अथवा व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर अवश्य करें.
पढ़ें: एसीपी के नाम पर रिश्वत मांगने वाले को एसीबी ने किया गिरफ्तार, आरपीएस भी जांच के दायरे में
चारण ने कहा कि राज्य सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेन्स नीति है, यानि कोई भी सरकारी आदमी यदि भ्रष्टाचार मे लिप्त पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान एसीबी के अधिकारी हनीफ खान ने कहा कि एसीबी हमेशा आपके साथ है.