ETV Bharat / state

50 हजार की रिश्वत लेते फायर इंचार्ज ट्रैप, आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में मांगी थी घूस - ACB Action in Jaipur - ACB ACTION IN JAIPUR

जयपुर के बगरू में एसीबी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते नगर पालिका के फायर इंचार्ज को गिरफ्तार किया है. टीम की ओर से नगर पालिका में सर्चिंग की कार्रवाई जारी है.

ACB ACTION IN JAIPUR
रिश्वत लेते फायर इंचार्ज गिरफ्तार (ETV Bharat JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 9:34 PM IST

जयपुर. जिले के बगरू में एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए बगरू नगर पालिका के फायर इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. परिवादी से फायरमैन ने आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी आरोपी से पूछताछ के साथ कार्यालय में सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग ने बताया कि परिवादी ने बगरू नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिस पर एसीबी की टीम ने महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के निर्देशन में उप महानिरीक्षक कालूराम रावल के सुपरविजन में परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद टीम गुरुवार को बगरू नगर पालिका पहुंची, जहां परिवादी की ओर से नगर पालिका बगरू के अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : राजसमंद ड्रीप संयंत्र में सवा 12 लाख के भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सरपंच सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल - 4 Arrested by ACB in Rajsamand

वहीं अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर पालिका कार्यालय में पूछताछ के साथ ही सर्च की कार्रवाई की जा रही है. देर रात तक अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर पालिका में एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

जयपुर. जिले के बगरू में एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए बगरू नगर पालिका के फायर इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार शर्मा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. परिवादी से फायरमैन ने आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. एसीबी आरोपी से पूछताछ के साथ कार्यालय में सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग ने बताया कि परिवादी ने बगरू नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ आगजनी की रिपोर्ट तैयार करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिस पर एसीबी की टीम ने महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के निर्देशन में उप महानिरीक्षक कालूराम रावल के सुपरविजन में परिवादी की शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद टीम गुरुवार को बगरू नगर पालिका पहुंची, जहां परिवादी की ओर से नगर पालिका बगरू के अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें : राजसमंद ड्रीप संयंत्र में सवा 12 लाख के भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सरपंच सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल - 4 Arrested by ACB in Rajsamand

वहीं अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर पालिका कार्यालय में पूछताछ के साथ ही सर्च की कार्रवाई की जा रही है. देर रात तक अग्निशमन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के ठिकानों पर भी सर्च की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर पालिका में एसीबी की ओर से ट्रैप की कार्रवाई के बाद अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.