जयपुर. एसीबी की टीम ने जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता (एईएन) और वरिष्ठ सहायक (यूडीसी) को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर-प्रथम इकाई ने कार्रवाई करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के सहायक अभियंता ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत राशि पानी का कनेक्शन जारी करने की एवज में मांगी गई थी. आरोपियों के आवास और ठिकानों की तलाशी जारी है.
20 हजार पहले ही ले लिए थे : एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को एक शिकायत मिली थी कि पानी का कनेक्शन जारी करने की एवज में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर के वरिष्ठ सहायक आरोपी सुरेश कुमार शर्मा की ओर से सहायक अभियंता ब्रजकिशोर डेनवाल के नाम पर 60 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. दोनों 50 हजार रुपए रिश्वत पर सहमत हुए. इसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया. शिकायत पर एसीबी जयपुर के डीआईजी डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर नगर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सहायक अभियंता ब्रज किशोर डेनवाल और वरिष्ठ सहायक सुरेश कुमार शर्मा को परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने शिकायत से पूर्व भी परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिए थे.
एसीबी की अपील : एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हैल्पलाईन नंबर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.