ETV Bharat / state

शराब घोटाले में अब फंसा 'पप्पू', पूर्व सीएम के करीबी होने का दावा - Chhattisgarh Liquor Scam

Chhattisgarh Liquor Scam भिलाई के शराब कारोबार से जुड़े दो बड़े कारोबारियों पप्पू बंसल और विजय भाटिया के यहां एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापा मारा है.वहीं रायपुर में भी एसीबी की कार्रवाई हुई है. समता कॉलोनी में पैटल हॉस्पिटल के सामने अनिल अग्रवाल और सौरभ अग्रवाल के मकान में भी एसीबी ने दबिश दी है.

Chhattisgarh Liquor Scam
भिलाई के शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 11, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 10:54 AM IST

भिलाई के शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश

भिलाई : छत्तीसगढ़ के स्टील सिटी यानी भिलाई में एसीबी की टीम ने शराब कारोबारी के घर पर दबिश दी. जिन दो लोगों के घर पर एसीबी का छापा पड़ा है,वो दोनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं. भिलाई क्षेत्र के न्यू खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल और नेहरू नगर निवासी विजय भाटिया के घर पर सुबह छह बजे एसीबी की टीम ने दबिश दी.

शराब घोटाले से जुड़े मिले डिजिटल साक्ष्य : गुरुवार सुबह से ही एसीबी-ईओडब्लू के दो दर्जन से अधिक अधिकारी शराब कारोबारियों के घर पहुंचे और छापामार कार्रवाई शुरू की. आपको बता दे कि पिछले दो साल के अंदर ईडी और आयकर विभाग ने तीन बार दोनों शराब कारोबारीयो के यहां छापेमार कार्रवाई की है. वहीं मौजूदा कार्रवाई के दौरान पूर्व सरकार के शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में बड़े शराब कारोबारी पप्पू बंसल और विजय भाटिया के घर पर दबिश दी गई है. दोनों दुर्ग भिलाई में कांग्रेस का फंड संभालने वाले बड़े नेता हैं. साथ ही साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास बताए जाते हैं.

अलग-अलग टीम कर रही है जांच : दोनों के निवास स्थान में अलग-अलग टीम कई गाड़ियों के साथ पहुंची. एसीबी की टीम ने बंगलों में छापामार कार्रवाई शुरु की है. टीम में एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं.आपको बता दें कि पप्पू बंसल का नाम कई बार जांच में सामने आया था.लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. जब शराब घोटाले का केस एसीबी के पास आया तो पप्पू बंसल पर भी टीम का शिकंजा कसा है.

Eow acb update

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर लगाई रोक
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टूटेजा फैमिली के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया रद्द
अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 12 अप्रैल तक रिमांड

भिलाई के शराब कारोबारियों के घर ACB-EOW की दबिश

भिलाई : छत्तीसगढ़ के स्टील सिटी यानी भिलाई में एसीबी की टीम ने शराब कारोबारी के घर पर दबिश दी. जिन दो लोगों के घर पर एसीबी का छापा पड़ा है,वो दोनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं. भिलाई क्षेत्र के न्यू खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल और नेहरू नगर निवासी विजय भाटिया के घर पर सुबह छह बजे एसीबी की टीम ने दबिश दी.

शराब घोटाले से जुड़े मिले डिजिटल साक्ष्य : गुरुवार सुबह से ही एसीबी-ईओडब्लू के दो दर्जन से अधिक अधिकारी शराब कारोबारियों के घर पहुंचे और छापामार कार्रवाई शुरू की. आपको बता दे कि पिछले दो साल के अंदर ईडी और आयकर विभाग ने तीन बार दोनों शराब कारोबारीयो के यहां छापेमार कार्रवाई की है. वहीं मौजूदा कार्रवाई के दौरान पूर्व सरकार के शराब घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर में बड़े शराब कारोबारी पप्पू बंसल और विजय भाटिया के घर पर दबिश दी गई है. दोनों दुर्ग भिलाई में कांग्रेस का फंड संभालने वाले बड़े नेता हैं. साथ ही साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खास बताए जाते हैं.

अलग-अलग टीम कर रही है जांच : दोनों के निवास स्थान में अलग-अलग टीम कई गाड़ियों के साथ पहुंची. एसीबी की टीम ने बंगलों में छापामार कार्रवाई शुरु की है. टीम में एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं.आपको बता दें कि पप्पू बंसल का नाम कई बार जांच में सामने आया था.लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी. जब शराब घोटाले का केस एसीबी के पास आया तो पप्पू बंसल पर भी टीम का शिकंजा कसा है.

Eow acb update

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की कार्रवाई पर लगाई रोक
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, टूटेजा फैमिली के मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किया रद्द
अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 12 अप्रैल तक रिमांड
Last Updated : Apr 12, 2024, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.