भिलाई : नेहरु नगर में एसीबी और EOW की टीम ने होटल व्यवसायी के घर पर छापा मारा है. होटल व्यवसायी का नाम अनिल पाठक है. बताया जा रहा है कि सुबह तड़के 4 गाड़ियों में टीम होटल व्यवसायी के घर पर पहुंची.एसीबी टीम में शामिल अफसर होटल व्यवसायी को अपने साथ ले गई है. एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में सवार होकर नेहरू नगर पूर्व निवासी होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के घर और होटल न्यू हैप्पी ऑवर्स नेहरू नगर पहुंची. टीम के पहुंचते ही घर और होटल दोनों जगह दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
अफसरों से है करीबी संबंध : बताया जा रहा है कि होटल व्यवसायी के अफसरों के साथ नजदीकी संबंध है. अफसरों को सूचना मिली है कि होटल व्यवसायी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. जिसे लेकर अफसरों की टीम ने होटल व्यवसायी के घर पर दबिश दी थी. बताया जा रहा है कि होटल व्यवसायी के घर से टीम ने कुछ जरूरी दस्तावेज हासिल किए हैं.इन दस्तावेजों की जांच के लिए टीम होटल व्यवसायी को भी अपने साथ ले गई है.
प्रदेश के दूसरी जगहों पर भी दबिश : वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने दो वाहनों में कोरबा में ठेकेदार एमएस पटेल के घर पर भी दबिश दी है. ऐसा माना जा रहा है कि कोल लेवी स्कैम से ठेकेदार का कुछ कनेक्शन हो सकता है. ठेकेदार के घर पर टीम ने दबिश देकर दस्तावेजों को खंगाला है.