ETV Bharat / state

5000 की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार, जांच की एवज में मांगे थे रुपए - ACB Action in Jaipur

Constable arrested Taking Bribe : जयपुर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुहाना थाना के कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवाद की जांच करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी.

जयपुर एसीबी
जयपुर एसीबी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 12:48 PM IST

जयपुर : जयपुर एसीबी की टीम ने मुहाना थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीपी की टीम ने मंगलवार रात को मुहाना थाने के कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल वीपी सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. परिवाद की जांच करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.

डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें उसने बताया कि उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी मुहाना थाने की कांस्टेबल वीपी सिंह की ओर से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल वीपी सिंह को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें. कनिष्ठ सहायक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ACB action in pratapgarh

एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413 502834 पर 24 घंटे संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

जयपुर : जयपुर एसीबी की टीम ने मुहाना थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीपी की टीम ने मंगलवार रात को मुहाना थाने के कांस्टेबल को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल वीपी सिंह को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. परिवाद की जांच करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी गई थी.

डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी. इसमें उसने बताया कि उसके विरुद्ध दर्ज परिवाद में समझौता कराने और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में आरोपी मुहाना थाने की कांस्टेबल वीपी सिंह की ओर से 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है. शिकायत पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरवीजन में एसीबी की जयपुर नगर-चतुर्थ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया. इसके बाद पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा की ओर से ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल वीपी सिंह को परिवादी से 5 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें. कनिष्ठ सहायक 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - ACB action in pratapgarh

एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा. एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413 502834 पर 24 घंटे संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.