चित्तौड़गढ़ : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शनिवार देर शाम नगर परिषद में एक कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने वेतन बनाने के नाम पर एक जमादार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
प्रति माह 8000 रुपए की रिश्वत मांग : ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा के अनुसार एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई के समक्ष एक व्यक्ति की ओर से परिवाद पेश किया गया. परिवादी का आरोप था कि उसकी हाजिरी भरने, नोटिस को फाइल करवाने और बकाया वेतन दिलवाने की एवज में जमादार जय राज कंडारा प्रति माह 8 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. परिवाद में कहा गया कि जमादार पिछले चार-पांच माह की मंथली के रूप में 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : जोधपुर एसीबी की टीम ने 18 हजार की रिश्वत लेते सीनियर लिपिक को पकड़ा - Jodhpur ACB team took action
रंगे हाथों आरोपी को किया गिरफ्तार : इसके बाद एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया. रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर परिषद में जाल बिछाया गया. शनिवार को परिवादी ने जैसे ही 10 हजार की नकदी आरोपी जय राज कंडारा को थमाई, टीम ने उसे दबोच लिया. मामले में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.