चतराः जिले के हंटरगंज में भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसीबी की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. शिक्षा विभाग के हंटरगंज प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) सच्चिदानंद सिंह को आठ हजार रुपए घूस लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
सहायक शिक्षिका से आठ हजार रुपए रिश्वत लेते धराया बीआरपी
बीआरपी सच्चिदानंद सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से घूस ले रहा था. हजारीबाग एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर बीआरपी सच्चिदानंद को गिरफ्तार कर लिया. हंटरगंज प्रखंड से बीआरपी की गिरफ्तारी हुई.एसीबी की टीम बीआरपी को गिरफ्तार कर अपने साथ हजारीबाग ले गई है. जहां बीआरपी से पूछताछ की जा रही है.
स्कूल की जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर मांग रहा था रिश्वत
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार बीईईओ के निर्देश पर बीआरपी ने पिछले दिनों नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी. जांच रिपोर्ट को मैनेज करने के नाम पर बीआरपी ने सहायक शिक्षिका से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. इसकी शिकायत सहायक शिक्षिका ने एसीबी से की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया था. जिसमें मामला सही पाया गया था. इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर घूसखोर बीआरपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बीआरपी सच्चिदानंद सिंह चतरा जिला के हंटरगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह पांडेयपुरा गांव का रहने वाला है. वहीं एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पदाधिकारी और कर्मचारी एसीबी की इस कार्रवाई की चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हजारीबाग एसीबी टीम की चतरा में कार्रवाई, 15 हजार रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार
चतरा में पंचायत सेवक घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पीएम आवास के नाम पर मांगी थी रिश्वत
चतरा में पुलिस पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार, हमले में दो जवान हुए थे शहीद, कई हथियार भी बरामद