ETV Bharat / state

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कमला राय कॉलेज में तालाबंदी कर फूंका पुतला - ABVP workers protest IN Gopalganj

Kamla Rai College: गोपालगंज में बीए और एमए का अंकपत्र की मांग को लेकर शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी की और आगजनी कर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द रिजल्ट जारी नहीं होता है तो एबीवीपी के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

कॉलेज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
कॉलेज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 5:33 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तालाबंदी के कारण छात्र छात्राओं की भीड़ कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रिजल्ट नहीं आने के कारण उनको खासी परेशानी हो रही है.

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: दरअसल स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा होने के पांच माह बाद भी अंकपत्र जारी नहीं किया गया है. शुक्रवार को अभाविप कमला राय कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध प्रदर्शन करते हुए पूरे कैंपस में मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंच कर तालाबंदी कर कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया.

"दिसंबर 2023 में ही स्नातकोत्तर 2020-22 के तृतीय सेमेस्टर, स्नातक 2021-24 के पार्ट 2 का परीक्षा फॉर्म भरा रहा था तो बीच में ही विश्वविद्यालय के द्वारा साइट बंद कर दिया गया. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता ही नहीं है. इनको सिर्फ अपनी ही चिंता है." - मंजीत राय, जिला सह संयोजक

"अगर एक सप्ताह के अंदर जितने भी सत्रों की परीक्षा हुई है. उनका अंक पत्र जारी नहीं होता है तो अभाविप के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन करने को तैयार हैं."-रोहित जयासवाल, नगर मंत्री

पांच माह पहले हुआ परीक्षा, अबतक नहीं निकला रिजल्ट: कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान परिषद के विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा की जयप्रकाश विश्वविधालय के पदाधिकारी कुंभकरण की निंद्रा में सो गए है. पांच महीने पहले जो परीक्षा हुई है. उसका अंकपत्र भी देना है. अगर नहीं ध्यान है तो अभाविप उनको याद दिला रही है. बता दें कि स्नातक 2019-22 के तृतीय वर्ष, 2020-23 के द्वितीय वर्ष, 2021-24 के प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर 2021- 23 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा हुए पांच महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अबतक अंकपत्र जारी नहीं किया गया है.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कमला राय कॉलेज के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तालाबंदी के कारण छात्र छात्राओं की भीड़ कॉलेज के मुख्य गेट पर लगी रही. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि रिजल्ट नहीं आने के कारण उनको खासी परेशानी हो रही है.

गोपालगंज में ABVP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: दरअसल स्नातक और स्नातकोत्तर के परीक्षा होने के पांच माह बाद भी अंकपत्र जारी नहीं किया गया है. शुक्रवार को अभाविप कमला राय कॉलेज इकाई के द्वारा कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन का विरोध प्रदर्शन करते हुए पूरे कैंपस में मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर पहुंच कर तालाबंदी कर कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया गया.

"दिसंबर 2023 में ही स्नातकोत्तर 2020-22 के तृतीय सेमेस्टर, स्नातक 2021-24 के पार्ट 2 का परीक्षा फॉर्म भरा रहा था तो बीच में ही विश्वविद्यालय के द्वारा साइट बंद कर दिया गया. विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता ही नहीं है. इनको सिर्फ अपनी ही चिंता है." - मंजीत राय, जिला सह संयोजक

"अगर एक सप्ताह के अंदर जितने भी सत्रों की परीक्षा हुई है. उनका अंक पत्र जारी नहीं होता है तो अभाविप के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय कैंपस में आंदोलन करने को तैयार हैं."-रोहित जयासवाल, नगर मंत्री

पांच माह पहले हुआ परीक्षा, अबतक नहीं निकला रिजल्ट: कॉलेज में प्रदर्शन के दौरान परिषद के विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा की जयप्रकाश विश्वविधालय के पदाधिकारी कुंभकरण की निंद्रा में सो गए है. पांच महीने पहले जो परीक्षा हुई है. उसका अंकपत्र भी देना है. अगर नहीं ध्यान है तो अभाविप उनको याद दिला रही है. बता दें कि स्नातक 2019-22 के तृतीय वर्ष, 2020-23 के द्वितीय वर्ष, 2021-24 के प्रथम वर्ष और स्नातकोत्तर 2021- 23 के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा हुए पांच महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, लेकिन अबतक अंकपत्र जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें

Arrah News : 'हम नॉर्मल नेता नहीं है, कोई पॉलिटिक्स समझाता है न..' ABVP कार्यकर्ताओं से बोले केंद्रीय मंत्री आरके सिंह

Bhagalpur News: टीएमबीयू में तालाबंदी, बिना क्लास कराए परीक्षा लेने का आरोप, छात्रों ने किया प्रदर्शन

Saharsa News : Durga Puja कैसे मनाएंगे?.. सहरसा बीएनएम विश्वविद्यालय कर्मचारियों का प्रदर्शन, चार महीने से नहीं मिली सैलरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.