ETV Bharat / state

पूर्णिया में ABVP ने 1000 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकाली यात्रा, हजारों लोग हुए शामिल - गणतंत्र दिवस से पहले तिरंगा यात्रा

पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस से पहले विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान यात्रा में डीजे की धुन पर देशभक्ति गीत बजाए गए. पढ़ें पूरी खबर..

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 10:33 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले युवाओं ने तिरंगा जुलूस निकाला. यह तिरंगा 200 मीटर लम्बा था. इस जुलूस में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. यह जुलूस रंगभूमि मैदान से शहर के गई मुख्य मार्ग से गुजरते हुए थाना चौक पर खत्म हुआ. लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद देश आजाद हुआ. वैसे शहीदों को याद करने के लिए यह यात्रा निकाली गई.

गणतंत्र दिवस से पहले विशाल तिरंगा यात्रा : पूर्णिया में विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गणतंत्र दिवस समारोह से पहले विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शहर की सड़कों पर देशभक्तों का विशाल हुजूम दिखाई दिया. हाथों में तिरंगा लिए लोग देश भक्ति के रंग में लबरेज दिखें. भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयकारों से पुरा शहर गूंजता रहा. ये विशाल तिरंगा यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर निकाली गई. ये भव्य तिरंगा यात्रा शहर के जिन सड़कों व चौक -चौराहों से होकर गुजरी इसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

तिरंगा यात्रा में हुए हजारों लोग शामिल : इस दौरान डीजे की देशभक्ति गीतों पर लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखें. एबीवीपी की इस तिरंगा यात्रा में कोई भारत माता की जय, तो कोई वंदे मातरम के जयकारे लगाता नजर आया. तिरंगा करीब 304 मीटर लंबा था. वहीं तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल रहें. यात्रा की शुरुआत रंगभूमि चौक से हुई. तिरंगा यात्रा शहर के थाना चौक, कलाभवन, आरएन साह चौक, कालीबाड़ी चौक, खीरू चौक, जिला स्कूल मार्ग, आस्था मंदिर रोड, गिरिजा चौक से होती हुई, थाना चौक स्थित एबीवीपी कार्यालय में आकर संपन्न हुई.

खिचड़ी का हुआ वितरण : इस यात्रा का मकसद लोगों में देश प्रेम की भावना प्रगाढ़ करना है. तिरंगा करीब 1000 फीट लंबा था. इसमें जिले भर के एबीवीपी कार्यकर्ता के अलावा करीब 2 हजार लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई थाना चौक स्थित एबीवीपी कार्यालय आकर संपन्न हुई. जहां तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें : Chapra News: नाव से निकाली गई तिरंगा यात्रा, सैंड आर्टिस्ट ने सरयू नदी के बीच फहराया झंडा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले युवाओं ने तिरंगा जुलूस निकाला. यह तिरंगा 200 मीटर लम्बा था. इस जुलूस में काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया. यह जुलूस रंगभूमि मैदान से शहर के गई मुख्य मार्ग से गुजरते हुए थाना चौक पर खत्म हुआ. लाखों शहीदों की कुर्बानी के बाद देश आजाद हुआ. वैसे शहीदों को याद करने के लिए यह यात्रा निकाली गई.

गणतंत्र दिवस से पहले विशाल तिरंगा यात्रा : पूर्णिया में विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गणतंत्र दिवस समारोह से पहले विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शहर की सड़कों पर देशभक्तों का विशाल हुजूम दिखाई दिया. हाथों में तिरंगा लिए लोग देश भक्ति के रंग में लबरेज दिखें. भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयकारों से पुरा शहर गूंजता रहा. ये विशाल तिरंगा यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर निकाली गई. ये भव्य तिरंगा यात्रा शहर के जिन सड़कों व चौक -चौराहों से होकर गुजरी इसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

तिरंगा यात्रा में हुए हजारों लोग शामिल : इस दौरान डीजे की देशभक्ति गीतों पर लोग देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखें. एबीवीपी की इस तिरंगा यात्रा में कोई भारत माता की जय, तो कोई वंदे मातरम के जयकारे लगाता नजर आया. तिरंगा करीब 304 मीटर लंबा था. वहीं तिरंगा यात्रा में हजारों लोग शामिल रहें. यात्रा की शुरुआत रंगभूमि चौक से हुई. तिरंगा यात्रा शहर के थाना चौक, कलाभवन, आरएन साह चौक, कालीबाड़ी चौक, खीरू चौक, जिला स्कूल मार्ग, आस्था मंदिर रोड, गिरिजा चौक से होती हुई, थाना चौक स्थित एबीवीपी कार्यालय में आकर संपन्न हुई.

खिचड़ी का हुआ वितरण : इस यात्रा का मकसद लोगों में देश प्रेम की भावना प्रगाढ़ करना है. तिरंगा करीब 1000 फीट लंबा था. इसमें जिले भर के एबीवीपी कार्यकर्ता के अलावा करीब 2 हजार लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई थाना चौक स्थित एबीवीपी कार्यालय आकर संपन्न हुई. जहां तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें : Chapra News: नाव से निकाली गई तिरंगा यात्रा, सैंड आर्टिस्ट ने सरयू नदी के बीच फहराया झंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.