पटना: एबीवीपी के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों द्वारा केके पाठक के काम करने के तरीके को तानाशाह बताते हुए उन्हें अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया. विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने 'केके पाठक गो बैक' के नारे भी लगाए.
केके पाठक के घर के बाहर प्रदर्शन: प्रदर्शन की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया. इस दौरान छात्र नेताओं और पुलिस के बीच तू तू-मे मे हुई. मौके पर हंगामा कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा हिरासत में भी लिया गया.
इन मांगों को लेकर एबीवीपी ने किया घेराव: ABVP ने अपनी कई सारी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. दरअसल 11 महीने से बिना मानदेय के प्रदेश के विश्वविद्यालय में हजारों अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके मानदेय का जिम्मा शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय पर डाल रहा है. इससे शिक्षकों के लिए काफी संकट बना हुआ है. जिसे देखते हुए विद्यार्थी परिषद के दक्षिण बिहार प्रदेश मंत्री नीतीश पटेल ने अतिथि शिक्षकों का बकाया मानदेय तुरंत जारी करने का निर्देश जारी किया है.
वेतन भुगतान की मांग: वहीं सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का फरवरी माह से बकाया वेतन एवं पेंशन तुरंत जारी किए जाने की मांग की गई है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय सुचारू रूप से कामकाज कर सके, इसके लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय के खातों पर लगे रोक को तुरंत हटाये जाने की मांग की गई है.
"एबीवीपी के कार्यकर्ता जब भी मांग लेकर आते हैं, तो पुलिस गिरफ्तार कर ले जाती है. केके पाठक ने विश्वविद्यालय के फंड को रोका है. शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है, जिसके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं."- छात्र नेता, एबीवीपी
ABVP ने तीन दिनों का दिया था अल्टीमेटम: एबीवीपी ने बिहार सरकार को पहले ही तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, ऐसे में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत यह घेराव किया गया है. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले कई महीने से प्रदेश में शिक्षा विभाग की मनमानी चल रही है, जिससे विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग खतरे में नजर आ रहा है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा लगातार तानाशाही रवैया के चलते आज प्रदेश भर में अराजकता की स्थिति बनी हुई है.
केके पाठक का विरोध: बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा लगातार शिक्षा में सुधार के लिए कई तरह के फरमान जारी किए जा रहे हैं. साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपतियों के ऊपर भी कई फरमान जारी किए गए हैं. वहीं राजभवन से भी शिक्षा विभाग का विवाद चल रहा है. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को बैठक के लिए बुलाया गया है, पिछले सप्ताह भी बैठक में उन्हें बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं गए थे.
ये भी पढ़ें: राजभवन शिक्षा विभाग विवाद : केके पाठक राजभवन तलब, सोमवार सुबह 10 बजे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात - KK PATHAK