ETV Bharat / state

बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों को किया गया फेल, तो एबीवीपी ने कुलपति पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - ABVP Protest

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 10:02 PM IST

Protest in RU, राजस्थान विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बीए फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम में अधिकतर छात्रों को फेल किए जाने और PAT परीक्षा में किए गए भ्रष्टाचार के विरोध में प्रोटेस्ट किया. साथ ही रिवैल्युएशन के नाम पर छात्रों से मोटी कमाई करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री से कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की.

ABVP Protest
एबीवीपी का प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)

एबीवीपी ने कुलपति पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. हाल ही राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज के बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया, लेकिन इस रिजल्ट में अधिकतर छात्रों को विभिन्न सब्जेक्ट में फेल किया गया है. ऐसे में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा बोलते हुए मंगलवार को विरोध दर्ज कराया.

एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपना खजाना भरने के लिए एक नई स्कीम निकाली है. कुलपति चाहती है कि छात्र कैसे भी पैसा विश्वविद्यालय की खाते में जमा करें और वो अपने लोगों को लाभ पहुंचा सके. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में फर्स्ट सेमेस्टर के फाउंडेशन का इंग्लिश लैंग्वेज, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सब्जेक्ट में छात्रों को फेल कर दिया है.

पढ़ें : राजस्थान विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, 1 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगी उपाधि, गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे इतने विद्यार्थी - RU 33rd Convocation

विश्वविद्यालय से जुड़े अधिकतर छात्रों के बैक लगी है. विश्वविद्यालय प्रशासन चाहता है कि छात्र रिवैल्युएशन का फॉर्म भरें और उनसे मोटी कमाई की जा सके. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ ना करें. यहां जो भी छात्र पढ़ने के लिए आता है, उनका एडमिशन 90% अंक होने पर ही होता है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की सालापरवाही की वजह से आज छात्र डिप्रेशन में है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट दोबारा जारी किया जाए.

वहीं, रोहित मीणा ने बताया कि 19 जून को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह के लिए जगह होने के बावजूद लाखों रुपए लगाकर दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय से बाहर कर छात्रों की गाढ़ी कमाई को लूटने की तैयारी है. कुलपति स्वयं महिला होकर भी महिला उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार करने वाले प्राध्यापकों को प्रोत्साहन दे रही है. छात्रों की किसी भी मांग को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति विश्वविद्यालय के संसाधनों और अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर अपने हितों को साध रही हैं. ऐसे में उन्होंने राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री से कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

ये रहीं अन्य प्रमुख मांगें :

  1. डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था
  2. हॉस्टल मैस में गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था
  3. प्रत्येक विभाग की नियमित कक्षाएं
  4. 24 घंटे पुस्तकालय खोलने
  5. विश्वविद्यालय कुलपति के भ्रष्टाचार की जांच

एबीवीपी ने कुलपति पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. हाल ही राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेज महारानी, महाराजा, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज के बीए फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया, लेकिन इस रिजल्ट में अधिकतर छात्रों को विभिन्न सब्जेक्ट में फेल किया गया है. ऐसे में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ मोर्चा बोलते हुए मंगलवार को विरोध दर्ज कराया.

एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रोहित मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने अपना खजाना भरने के लिए एक नई स्कीम निकाली है. कुलपति चाहती है कि छात्र कैसे भी पैसा विश्वविद्यालय की खाते में जमा करें और वो अपने लोगों को लाभ पहुंचा सके. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में फर्स्ट सेमेस्टर के फाउंडेशन का इंग्लिश लैंग्वेज, हिस्ट्री, सोशियोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सब्जेक्ट में छात्रों को फेल कर दिया है.

पढ़ें : राजस्थान विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह, 1 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगी उपाधि, गोल्ड मेडल से नवाजे जाएंगे इतने विद्यार्थी - RU 33rd Convocation

विश्वविद्यालय से जुड़े अधिकतर छात्रों के बैक लगी है. विश्वविद्यालय प्रशासन चाहता है कि छात्र रिवैल्युएशन का फॉर्म भरें और उनसे मोटी कमाई की जा सके. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ ना करें. यहां जो भी छात्र पढ़ने के लिए आता है, उनका एडमिशन 90% अंक होने पर ही होता है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की सालापरवाही की वजह से आज छात्र डिप्रेशन में है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का रिजल्ट दोबारा जारी किया जाए.

वहीं, रोहित मीणा ने बताया कि 19 जून को विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में दीक्षांत समारोह के लिए जगह होने के बावजूद लाखों रुपए लगाकर दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय से बाहर कर छात्रों की गाढ़ी कमाई को लूटने की तैयारी है. कुलपति स्वयं महिला होकर भी महिला उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार करने वाले प्राध्यापकों को प्रोत्साहन दे रही है. छात्रों की किसी भी मांग को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति विश्वविद्यालय के संसाधनों और अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर अपने हितों को साध रही हैं. ऐसे में उन्होंने राज्यपाल और उच्च शिक्षा मंत्री से कुलपति को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

ये रहीं अन्य प्रमुख मांगें :

  1. डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय में छात्रों के लिए स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था
  2. हॉस्टल मैस में गुणवत्तापूर्ण भोजन की व्यवस्था
  3. प्रत्येक विभाग की नियमित कक्षाएं
  4. 24 घंटे पुस्तकालय खोलने
  5. विश्वविद्यालय कुलपति के भ्रष्टाचार की जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.