ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव को लेकर ABVP ने क्लियर किया अपना स्टैंड, कहा- सड़क से सदन तक लड़ेंगे - ABVP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 7:53 PM IST

ABVP On Student Union Elections, राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. विद्यार्थी परिषद ने छात्र संघ चुनाव को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए इसके पक्ष में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही.

ABVP On Student Union Elections
सड़क से सदन तक लड़ेगी विद्यार्थी परिषद (ETV BHARAT JAIPUR)
ABVP ने क्लियर किया अपना स्टैंड (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने छात्र संघ चुनाव को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए इसके पक्ष में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पुरानी कार्यकारिणी की जगह नई कार्यकारिणी के गठन के मौके पर नवनिर्वाचित महानगर मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने यह ऐलान किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर महानगर की ओर से महानगर परिषद अनुनाद 2024 का आयोजन किया गया. राजस्थान विश्वविद्यालय के मानवीकी पीठ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर नवनिर्वाचित महानगर मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि महानगर परिषद में पुरानी महानगर कार्यकारिणी का विसर्जन और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ABVP workers arrested

चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष रोहित जैन और महानगर मंत्री के रूप में उनकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में काम करने वाला छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद किसी भी सरकार का पक्षधर नहीं है, जहां छात्र हित की बात आएगी तो आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का भी विरोध किया जाएगा. जिस तरह वर्तमान में राज्य में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी योजना है.

परिषद हमेशा छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में रही है. ऐसे में सरकार से स्पष्ट मांग है कि छात्र संघ चुनाव करवाए जाए. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए कहा कि हर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होना जरूरी है. इस नाते से सड़क से सदन तक विद्यार्थी परिषद लड़ेगी.

वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की अपनी कार्य पद्धति है. महानगर परिषद उसी का हिस्सा है, जिसमें हर साल परिषद की घोषणा की जाती है. यहां दायित्व कर्तव्य निष्ठा से जुड़ा हुआ है. एक ही लक्ष्य है राष्ट्रीय पुनर्निर्माण. उसके लिए अनेक कार्यकर्ता काम करते हैं. दायित्व परिवर्तन का मतलब ये नहीं कि किसी को हटा दिया गया या किसी को बनाया नहीं गया.

इसे भी पढ़ें - संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन - protest in JNVU Jodhpur

कुछ समय के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है. उसके बाद आगे किसी और को जिम्मेदारी दी जाएगी. क्योंकि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है और इसी से समाज में परिवर्तन देखे हैं. और उसी के आधार पर राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को देखते हैं. विद्यार्थी परिषद को वर्तमान परिपेक्ष में देखें तो ये एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की तरह है. जहां विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना का कैसे रोपण हो इस पर काम किया जाता है.

इससे पहले 2023-24 की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने प्रतिवेदन रखते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद का पांच लोगों ने मिलकर बीज रोपण किया था. आज विद्यार्थी परिषद की पांच मिलियन सदस्यता है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष और महानगर मंत्री के अलावा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की भी घोषणा की गई.

ABVP ने क्लियर किया अपना स्टैंड (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर : प्रदेश में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है. उन्होंने छात्र संघ चुनाव को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए इसके पक्ष में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की बात कही. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पुरानी कार्यकारिणी की जगह नई कार्यकारिणी के गठन के मौके पर नवनिर्वाचित महानगर मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने यह ऐलान किया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर महानगर की ओर से महानगर परिषद अनुनाद 2024 का आयोजन किया गया. राजस्थान विश्वविद्यालय के मानवीकी पीठ सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर नवनिर्वाचित महानगर मंत्री सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि महानगर परिषद में पुरानी महानगर कार्यकारिणी का विसर्जन और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें - भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के 10 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - ABVP workers arrested

चुनाव अधिकारी के रूप में डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष रोहित जैन और महानगर मंत्री के रूप में उनकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में काम करने वाला छात्र संगठन है. विद्यार्थी परिषद किसी भी सरकार का पक्षधर नहीं है, जहां छात्र हित की बात आएगी तो आवश्यकता पड़ने पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार का भी विरोध किया जाएगा. जिस तरह वर्तमान में राज्य में छात्र संघ चुनाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बड़ी योजना है.

परिषद हमेशा छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में रही है. ऐसे में सरकार से स्पष्ट मांग है कि छात्र संघ चुनाव करवाए जाए. उन्होंने छात्रसंघ चुनाव को राजनीति की प्रथम सीढ़ी बताते हुए कहा कि हर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होना जरूरी है. इस नाते से सड़क से सदन तक विद्यार्थी परिषद लड़ेगी.

वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित जैन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की अपनी कार्य पद्धति है. महानगर परिषद उसी का हिस्सा है, जिसमें हर साल परिषद की घोषणा की जाती है. यहां दायित्व कर्तव्य निष्ठा से जुड़ा हुआ है. एक ही लक्ष्य है राष्ट्रीय पुनर्निर्माण. उसके लिए अनेक कार्यकर्ता काम करते हैं. दायित्व परिवर्तन का मतलब ये नहीं कि किसी को हटा दिया गया या किसी को बनाया नहीं गया.

इसे भी पढ़ें - संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन - protest in JNVU Jodhpur

कुछ समय के लिए कुछ लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है. उसके बाद आगे किसी और को जिम्मेदारी दी जाएगी. क्योंकि विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है और इसी से समाज में परिवर्तन देखे हैं. और उसी के आधार पर राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को देखते हैं. विद्यार्थी परिषद को वर्तमान परिपेक्ष में देखें तो ये एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की तरह है. जहां विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना का कैसे रोपण हो इस पर काम किया जाता है.

इससे पहले 2023-24 की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने प्रतिवेदन रखते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद का पांच लोगों ने मिलकर बीज रोपण किया था. आज विद्यार्थी परिषद की पांच मिलियन सदस्यता है. इस दौरान महानगर अध्यक्ष और महानगर मंत्री के अलावा कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों की भी घोषणा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.