नारायणपुर : अपने प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर अबुझमाड़ के लोग अपनी बेजोड़ संस्कृति और परंपराओं का निर्वहन करने के लिए जाने जाते हैं. कठिन परिस्थितियों में भी आदिवासियों ने खुशहाल जीवन जीने के लिए खुद को प्रकृति के अनुकूल बनाकर रखा है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में आदिवासियों के खुशहाल जीवन को नक्सलियों की नजर लग गई थी.लेकिन अब वक्त बदला है.एक बार फिर धीरे-धीरे अबूझमाड़ के आदिवासी अपने पुराने दिनों की ओर लौटने लगे हैं. समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ (आपका अच्छा गांव) योजना संचालित कर रही है.
क्या है नियद नेल्लानार योजना : ‘‘नियद नेल्लानार‘‘ जिसमें सुरक्षा कैंपों के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने की मुहिम चलायी जा रही है. इसका असर भी अंदरूनी गांवों में देखने को मिल रहा है.स्थानीय हाट बाजार अब गुलजार होने लगे हैं. बंद पड़े हाट बाजार और स्कूल अब फिर से शुरू हो रहे हैं, जिससे अबुझमाड़ की तस्वीर बदल रही है.जिससे अबुझमाड़ में फिर से रौनक लौटने लगी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों का संवर रहा बचपन : विकासखण्ड ओरछा के ग्रामों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नियद नेल्लानार के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को शासन की योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है, जिसमें मसपुर, तुमिरादि, ताडोबेड़ा, मेटानार, कस्तुरमेटा, हिकपाड, ओकपाड, तोयामेटा, कटुलनार, इरकभट्टी, कानागांव, ताडोकुर, मोहंदी, कोडेलियर (मिचिंगपारा), कोडेलियर (बीचपारा) शामिल हैं.
पीएम आवास योजना का भी मिला लाभ : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्य से प्राधनमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत् 12 हितग्राहियों के मकान बनाने का काम पूर्ण हो चुका है. बैंक सखी माइक्रो एटीएम के माध्यम से 1 हितग्राही के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया है.बारहमासी सड़क सुविधा के लिए 2 सड़क बनाया जा रहा है, जिसमें कोहकामेटा से कानागांव 6.80 किलोमीटर और आकाबेड़ा से कलमानार 7.30 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शुरु हो गया है.
गांवों में खुले राशन दुकान : नियद नेल्लानार अंतर्गत खाद्य विभाग ने ग्राम मसपुर में राशन दुकान स्थापित करने के लिए स्व सहायता समूहों से आवेदन आमंत्रित किया है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने मसपुर में 02, मेटानार में 01, हिकपाड़ में 01, ओकपाड़ में 01 और ईरकभट्टी में 02 इस प्रकार कुल 07 हैण्डपम्प खनन किया गया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 547 हितग्राहियों को निःशुल्क चावल, नमक, चना, गुड़ वितरण कर रही है. 4 हितग्राहियों को उज्जवला सिलेंडर वितरण किया है. कृषि विभाग ने 98 किसानों को किसान सम्मान निधि, 368 किसानों को मुफ्त कृषि बीज वितरण किया है.
क्रेडा विभाग ने 9 हितग्राहियों को सोलर पम्प वितरण किया गया है. इन गांवों में 2 टेलीविजन उपलब्ध कराए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत् तोड़ामेटा, इरकभटटी, तोड़ोबेड़ा, जड्डा, कोडलियर बीचपारा एवं मिचिंगपारा में प्राथमिक शाला प्रारंभ करने प्रस्तावित किया है. स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग ने मसपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र अप्रैल 2024 से संचालित किया है. अब तक 714 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रात में भी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे है.