ETV Bharat / state

सन्नी मर्डर मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार, 2 साल से था फरार - Criminal Arrested

जयपुर की झोटवाड़ा पुलिस ने 2000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सन्नी सोनी मर्डर के आरोपी अशोक सिंह नरूका को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तीन मामलों में वान्टेड था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 7:54 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने 2000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सन्नी सोनी मर्डर के आरोपी अशोक सिंह नरूका को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तीन मामलों में वांछित था. आरोपी दो साल से फरार चल रहा था. आरोपी नरूका पर आधा दर्जन मामलों में चालानशुदा है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 24 में 2022 को पीड़िता सीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा घर से बाहर यह कह कर गया था कि किसी कार्य से जा रहा हूं. जब परिजनों ने बेटे को फोन किया, तो उसका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और बताया कि दो गाड़ियों से एक दर्जन लड़के आए थे और आपके बेटे को उठाकर ले गए हैं. साथ ही बताया गया कि आपके बेटे के साथ मारपीट की गई है और गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए हैं. पता करने पर सामने आया कि उन लड़कों में अशोक सिंह नरूका, जय सिंह, नेमी चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे. बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें:पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या की कोशिश करने के मामले में चल रहा था फरार - Criminal Arrested

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई. फरार आरोपी अशोक सिंह नरूका पर डीसीपी वेस्ट की ओर से 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को आरोपी अशोक सिंह नरूका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने 2000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सन्नी सोनी मर्डर के आरोपी अशोक सिंह नरूका को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी तीन मामलों में वांछित था. आरोपी दो साल से फरार चल रहा था. आरोपी नरूका पर आधा दर्जन मामलों में चालानशुदा है.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 24 में 2022 को पीड़िता सीता देवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका बेटा घर से बाहर यह कह कर गया था कि किसी कार्य से जा रहा हूं. जब परिजनों ने बेटे को फोन किया, तो उसका फोन किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और बताया कि दो गाड़ियों से एक दर्जन लड़के आए थे और आपके बेटे को उठाकर ले गए हैं. साथ ही बताया गया कि आपके बेटे के साथ मारपीट की गई है और गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ले गए हैं. पता करने पर सामने आया कि उन लड़कों में अशोक सिंह नरूका, जय सिंह, नेमी चौधरी समेत अन्य लोग शामिल थे. बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें:पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, हत्या की कोशिश करने के मामले में चल रहा था फरार - Criminal Arrested

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के निर्देशन में झोटवाड़ा थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने पहले ही 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. बाकी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई. फरार आरोपी अशोक सिंह नरूका पर डीसीपी वेस्ट की ओर से 2000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को आरोपी अशोक सिंह नरूका को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.