गिरिडीहः नक्सल कांड में जेल से जमानत पर रिहा हुए रंगदारी और फिरौती मांगने के आरोपी को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुसन दास उर्फ महेंद्र दास गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी गांव का रहने वाला है. आरोपी को बेंगाबाद पुलिस ने एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर गिरफ्तार किया है.
आरोपी पर बिहार में पहले से रंगदारी और फिरौती मांगने का मामला है दर्ज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुसन पर बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना में कांड संख्या 218/22 के तहत रंगदारी और फिरौती मांगने का मामला दर्ज है. इसके पूर्व वह चकाई थाना में ही नक्सली कांड का अभियुक्त था और उस मामले में जेल भी गया था. जेल से वह जमानत पर रिहा हुआ था. रंगदारी और फिरौती का मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.
गिरिडीह एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के एसपी को लुप्पी निवासी मुसन दास के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ने गिरफ्तारी का निर्देश दिया था. एसपी के निर्देश पर मुसन दास को उनके नेतृत्व में गठित टीम ने गिरफ्तार कर थाना लाया था. जहां से चकाई थाना पुलिस उसे अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई.
रंगदारी के मामले में फरार चल रहा था आरोपी
जानकारी के अनुसार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी का रहने वाला मुसन दास उर्फ महेंद्र दास के विरुद्ध बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चकाई थाना में कांड संख्या 66/15 के तहत नक्सली मामले में केस दर्ज किया गया था. कांड अंकित होने के बाद मुसन दास गिरफ्तार हुआ था और जेल भी गया था. जेल से बेल पर बाहर आने के बाद वह फिर से इलाके में सक्रिय हो गया था और नक्सली संगठन के नाम पर रंगदारी और फिरौती मांगने का काम करता था. मवेशी लेकर जाने वाले गाड़ियों से रंगदारी वसूलने के मामले में उसके विरुद्ध चकाई थाना में केस दर्ज हुआ था. केस दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था.
चकाई थाना पुलिस आरोपी को ले गई अपने साथ
इस बीच गुरुवार को बेंगाबाद पुलिस ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुसन दास की गिरफ्तारी की सूचना पर चकाई थाना पुलिस बेंगाबाद पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई है.
ये भी पढ़ें-