नई दिल्लीः सामने लोकसभा चुनाव है और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले के आरोप में ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों ही नजरिए से इंडिया गठबंधन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली का आयोजन कर एक तरीके से शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया. लेकिन रैली में करीब 25 हजार लोगों की ही भीड़ पहुंची. इसमें भी बड़ी संख्या में पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग भी रहे.
बता दें कि दिल्ली में मतदाताओं की संख्या 1.47 करोड़ है. महारैली में पहुंचे लोग भाषण के बीच ही निकलने लगे. अंत तक सिर्फ दो से तीन सौ लोग ही बचे. ये इंडिया गठबंधन के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय संकल्प यात्रा के समापन पर 17 मार्च को मुंबई में रैली का आयोजन किया गया था. मुंबई की इस रैली में इंडिया गठबंधन से जुड़े अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था. मुंबई के बाद दिल्ली में 31 मार्च, रविवार को इंडिया गठबंधन की रैली का आयोजन किया गया. यह रैली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में लोगों को भावनात्मक तरीके से एकजुट करने के साथ शक्ति प्रदर्शन करना था.
आम आदमी पार्टी की ओर से इस रैली की घोषणा की गई. करीब आठ दिन दिन की तैयारी के बाद इंडिया गठबंधन दिल्ली के रामलीला मैदान में करीब 25 हजार के लोगों की भीड़ जुटा सका. कार्यक्रम का समय 10 बजे निर्धारित किया गया था. लेकिन AAP नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंच का संचालन देर से शुरू किया. कार्यक्रम देरी से शुरू होने के कारण भी लोग कार्यक्रम के बीच से जाने लगे. सबसे आखिरी में प्रियंका गांधी वाड्रा का भाषण हुआ. तब तक कुर्सियां खाली थीं. दो सौ से तीन सौ लोग बचे.
बता दें कि दिल्ली में सात लोकसभा सीटे हैं. सभी सीटों पर पिछले दो लोकसभा चुनाव से भाजपा के उम्मीदवार ही जीत रहे हैं. इस बार भाजपा को हराने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. चार सीट पर भाजपा और तीन सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन की रैली के दौरान शक्ति प्रदर्शन करने दौरान बहुत खास भीड़ नहीं हो सकी है.
पंजाब, यूपी व बिहार से भी पहुंचे लोग
रामलीला मैदान में सैकड़ों की संख्या में हरियाणा से भी लोग पहुंचे. भगवंत मान को सुनने के लिए उत्सुक दिखे. भगवंत मान के भाषण से श्रोता जोश से भर गए. बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. मंच पर राहुल गांधी और भगवंत मान पास बैठे थे. दोनों लोग हंसते और बात करते हुए दिखाई दिए. मंच से सभी नेताओं ने लोकतंत्र और देश को बचाने के लिए इस बार इंडिया गठबंधन को जिताने की अपील की. दिल्ली में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार के लोग भी रहते हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री सपा नेता अखिलेश यादव व तेजस्वी ने बिहार के मतदाओं से इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाने की अपील की.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल शेर हैं, ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे : सुनीता केजरीवाल