ETV Bharat / state

झारखंड के 15 विधायक लोकसभा उम्मीदवारी की रेस में, बीजेपी से कांग्रेस तक के नेता शामिल - MLA in the race for MP candidate

MLA in the race for MP candidate. झारखंड के करीब 15 विधायक इस बार लोकसभा चुनाव की रेस में हैं. इनमें से कम से कम सात का चुनाव मैदान में उतरना तय माना जा रहा है. तीन-चार तो ऐसे हैं, जो उम्मीदवारी घोषित होने के पहले ही प्रचार अभियान में उतर चुके हैं.

MLA IN THE RACE FOR MP CANDIDATE
MLA IN THE RACE FOR MP CANDIDATE
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 23, 2024, 5:18 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की 14 सीटों से 11 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि एक सीट सहयोगी दल आजसू के लिए छोड़ी है. इनमें से एक हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा ने विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. धनबाद और चतरा सीट से भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है. धनबाद सीट के लिए वहां के विधायक राज सिन्हा का नाम प्रमुख दावेदारों में है. इस सीट पर कांग्रेस की झरिया क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के नाम की भी चर्चा चल रही है. सियासी हलकों में पुरजोर चर्चा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकती हैं और तब उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

इसी तरह चतरा सीट पर भाजपा की उम्मीदवारी के लिए जिन लोगों के नाम चर्चा में हैं, उनमें पांकी क्षेत्र के विधायक शशिभूषण प्रसाद मेहता भी हैं. इसके अलावा दुमका सीट पर झामुमो छोड़कर भाजपा में आईं सीता सोरेन की उम्मीदवारी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस सीट पर पार्टी वर्तमान सांसद सुनील सोरेन की उम्मीदवारी घोषित कर चुकी है, लेकिन अब उनकी जगह सीता सोरेन को आगे लाया जा सकता है.

'इंडिया' गठबंधन की ओर से मांडू क्षेत्र के विधायक और हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया जाना तय है. हजारीबाग सीट पर कांग्रेस टिकट के लिए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी दावेदारी कर रही थीं, लेकिन हाल में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद अब उनकी उम्मीदवारी की संभावना क्षीण हो गई है.

गिरिडीह लोकसभा सीट पर टुंडी क्षेत्र के झामुमो विधायक मथुरा महतो ने खुद को 'इंडिया' गठबधन का प्रत्याशी बताते हुए प्रचार शुरू कर दिया है. उनके नाम पर पार्टी में सहमति है. हालांकि अभी उनकी उम्मीदवारी आधिकारिक तौर घोषित नहीं हुई है. इसी तरह चतरा लोकसभा सीट पर झारखंड सरकार के मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता भी खुद को उम्मीदवार बताते हुए प्रचार अभियान में उतर चुके हैं.

'इंडिया' गठबंधन में कोडरमा सीट भाकपा-माले को दिए जाने पर घटक दलों में सहमति है और वहां से इस पार्टी के बगोदर क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह के समर्थक और कार्यकर्ता भी प्रचार शुरू कर चुके हैं. लोहरदगा सीट पर झामुमो के चमरा लिंडा मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने को विधानसभा में एनओसी के लिए आवेदन किया है. अगर पार्टी उन्हें इस सीट से प्रत्याशी नहीं बनाती है, तो वह निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं. सिंहभूम सीट पर झामुमो अपने दो विधायकों दशरथ गगराई या सुखराम उरांव में से किसी एक को प्रत्याशी बनाएगी, यह तय माना जा रहा है.

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 'इंडिया' गठबंधन के टिकट के लिए दो विधायकों प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह ने जोर लगा रखा है. होली के बाद तय हो जाएगा कि इन 15 में से कितने विधायक लोकसभा चुनाव के मैदान में बतौर उम्मीदवार ताल ठोकेंगे.

रांची: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड की 14 सीटों से 11 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि एक सीट सहयोगी दल आजसू के लिए छोड़ी है. इनमें से एक हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा ने विधायक मनीष जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है. धनबाद और चतरा सीट से भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान बाकी है. धनबाद सीट के लिए वहां के विधायक राज सिन्हा का नाम प्रमुख दावेदारों में है. इस सीट पर कांग्रेस की झरिया क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के नाम की भी चर्चा चल रही है. सियासी हलकों में पुरजोर चर्चा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकती हैं और तब उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

इसी तरह चतरा सीट पर भाजपा की उम्मीदवारी के लिए जिन लोगों के नाम चर्चा में हैं, उनमें पांकी क्षेत्र के विधायक शशिभूषण प्रसाद मेहता भी हैं. इसके अलावा दुमका सीट पर झामुमो छोड़कर भाजपा में आईं सीता सोरेन की उम्मीदवारी की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इस सीट पर पार्टी वर्तमान सांसद सुनील सोरेन की उम्मीदवारी घोषित कर चुकी है, लेकिन अब उनकी जगह सीता सोरेन को आगे लाया जा सकता है.

'इंडिया' गठबंधन की ओर से मांडू क्षेत्र के विधायक और हाल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जयप्रकाश भाई पटेल को हजारीबाग से उम्मीदवार बनाया जाना तय है. हजारीबाग सीट पर कांग्रेस टिकट के लिए बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी दावेदारी कर रही थीं, लेकिन हाल में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद अब उनकी उम्मीदवारी की संभावना क्षीण हो गई है.

गिरिडीह लोकसभा सीट पर टुंडी क्षेत्र के झामुमो विधायक मथुरा महतो ने खुद को 'इंडिया' गठबधन का प्रत्याशी बताते हुए प्रचार शुरू कर दिया है. उनके नाम पर पार्टी में सहमति है. हालांकि अभी उनकी उम्मीदवारी आधिकारिक तौर घोषित नहीं हुई है. इसी तरह चतरा लोकसभा सीट पर झारखंड सरकार के मंत्री और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता भी खुद को उम्मीदवार बताते हुए प्रचार अभियान में उतर चुके हैं.

'इंडिया' गठबंधन में कोडरमा सीट भाकपा-माले को दिए जाने पर घटक दलों में सहमति है और वहां से इस पार्टी के बगोदर क्षेत्र के विधायक विनोद सिंह के समर्थक और कार्यकर्ता भी प्रचार शुरू कर चुके हैं. लोहरदगा सीट पर झामुमो के चमरा लिंडा मैदान में उतरने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने चुनाव लड़ने को विधानसभा में एनओसी के लिए आवेदन किया है. अगर पार्टी उन्हें इस सीट से प्रत्याशी नहीं बनाती है, तो वह निर्दलीय मैदान में आ सकते हैं. सिंहभूम सीट पर झामुमो अपने दो विधायकों दशरथ गगराई या सुखराम उरांव में से किसी एक को प्रत्याशी बनाएगी, यह तय माना जा रहा है.

गोड्डा लोकसभा सीट के लिए 'इंडिया' गठबंधन के टिकट के लिए दो विधायकों प्रदीप यादव और दीपिका पांडेय सिंह ने जोर लगा रखा है. होली के बाद तय हो जाएगा कि इन 15 में से कितने विधायक लोकसभा चुनाव के मैदान में बतौर उम्मीदवार ताल ठोकेंगे.

इनपुट--आईएएनएस

ये भी पढ़ें:

झारखंड में क्या फिर बदलेगा मुख्यमंत्री का चेहरा! कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव लड़ने से छिड़ी बहस, क्या कहते हैं राजनीति के जानकार

कल्पना सोरेन के लिए आसान नहीं गांडेय उपचुनाव की राह! जानिए, आखिर इसके पीछे क्या है वजह

सीता सोरेन ने देवरानी कल्पना पर किया पलटवार, कहा- दुर्गा सोरेन के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले...मुंह में अंगुली नहीं डालें, वरना...

ओडिशा की दो बेटियां बदलेंगी झारखंड की राजनीतिक फिजा, सोरेन परिवार की बड़ी और छोटी बहू में होगा मुकाबला! क्या कहते हैं जानकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.