चाकसू (जयपुर): राजस्थान में चाकसू के जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित हॉस्टल में रहने वाले करीब 100 से ज्यादा विद्यार्थियों की तबियत खाना खाने के बाद बिगड़ गई. विद्यार्थियों के बीमार होने की जानकारी सामने आने पर चिकित्सा प्रशासन हरकत में आया और हॉस्टल परिसर पहुंच कर विद्यार्थियों की मेडिकल जांच की.
चाकसू BCMHO डॉ. सौम्य पंडित ने बताया कि यूनिवर्सिटी परिसर में करीब 400 विद्यार्थी रहते हैं. एक दिन पहले विद्यार्थियों ने खाना खाया था. इसके बाद कुछ विद्यार्थियों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. उन्होंने निजी अस्पताल में उपचार कराया. बाद में अन्य विद्यार्थियों को भी यही शिकायत हुई. इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के बीमार होने पर विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर वो मय टीम के जगन्नाथ यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचे. उन्होंने होस्टल की मैस का निरीक्षण कर भोजन का सैंपल लिया. साथ ही मेडिकल टीम ने विद्यार्थियों की भी जांच की.
इसे भी पढ़ें : उदयपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण 100 से ज्यादा लोग बीमार, खिचड़ी खाने से बिगड़ी तबीयत - Food poisoning in Udaipur
अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है पीड़ित स्टूडेंट्स : जानकारी के मुताबिक चाकसू उपजिला अस्पताल में एक व MGH में 3 और SMS में एक छात्र फूड प्वाइजनिंग के चलते भर्ती है. इधर, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने बारिश के चलते दूषित पानी पीने से तबियत खराब होने की बात कही है. इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची मौके पर और टीम ने मैस का निरीक्षण किया. टीम को मैस में कई अनियमितताएं मिली. टीम ने विभिन्न खाद्य सामग्री के 8 सैंपल लिए.
इसे भी पढ़ें : मुंडन कार्यक्रम में भोजन के बाद दो दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सामने आई ये वजह - Food poisoning in Chittorgarh