कानपुर : खेलने और मौज मस्ती की उम्र में पांचवीं में पढ़ने वाले कानपुर के अभिराम तिवारी ने 'द लास्ट कॉर्नर आफ द यूनिवर्स' किताब लिख दी है. इसके बाद अभिराम की खूब की चर्चा हो रही है. सर पदमपत सिंहानिया एजुकेशन सेंटर के छात्र अभिराम तिवारी को किताब लिखने का आइडिया कोविड 19 के दौर में आया था. इसके बाद मां की मदद और वेबसाइट से जानकारी जुटा कर किताब को रूप दिया. अभिराम की किताब द लास्ट कॉर्नर आफ द यूनिवर्स को आईएसबीएन नंबर मिल चुका है. इसके अलावा अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर किताब 17 जनवरी से ही टॉप सेलर्स में शामिल हो चुकी है.
कोविड-19 में आया किताब लिखने का आइडिया : अभिराम ने बताया कि कोविड-19 के दौरान किताब लिखने का आइडिया आया था. उस समय पढ़ाई का बहुत अधिक प्रेशर नहीं था. मां से तारों को लेकर बात की. उन्होंने जब स्पेस और सोलर सिस्टम की जानकारी दी. उसके बाद मैंने खुद नासा और इसरो की वेबसाइट से जानकारी जुटाई. जब अच्छे नोट्स बन गए तो मम्मी ने कहा अब किताब लिख दो.
फुटबॉल खेलना व शतरंज पसंद : अभिराम ने बताया कि फुटबॉल खेलना, डांसिंग और शतरंज खेलना बहुत अधिक पसंद है. अभिराम के अनुसार हर किसी को पढ़ाई के साथ खेलना भी चाहिए, लेकिन सब कामों के बीच आपको अपना समय प्रबंधन बेहतर रखना होगा. अभिराम के मुताबिक बहुत जल्द ही दूसरी किताब लिखूंगा. जिसमें इस किताब के जो अध्याय हैं उनकी आगे की जानकारी होगी. साथ ही मेरी कोशिश होगी कि चंद्रयान-3 की भी अधिक से अधिक जानकारी मेरी किताब से लोगों को मिल सके.
यह भी पढ़ें : तेलंगाना : महज 12 साल की छात्रा की लिखी किताब प्रकाशित