पटना : राष्ट्रीय जनता दल की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का आज दूसरा दिन है. आज की बैठक से पहले पार्टी के सभी सांसदों की बैठक हुई. इस बैठक में अहम फैसला लिया गया. लोकसभा में संसदीय दल के नेता और राज्यसभा में मुख्य सचेतक के नाम पर मुहर लगी. आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि अभय कुशवाहा लोकसभा में संसदीय दल के नेता होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव ने यह निर्णय लिया है.
अभय कुशवाहा होंगे संसदीय दल के नेता : राष्ट्रीय जनता दल ने औरंगाबाद के नव निर्वाचित सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल संसदीय दल का नेता घोषित किया है. 2024 लोकसभा चुनाव में अभय कुशवाहा ने बीजेपी के सांसद रहे सुशील सिंह को पराजित किया था. अभय कुशवाहा कोइरी समाज से आते हैं और इस बार महागठबंधन ने कुशवाहा समाज पर अपना राजनीतिक दाव खेला था. आठ कुशवाहा प्रत्याशी को लोकसभा में टिकट दिया गया था.
सुरेंद्र यादव लोकसभा में मुख्य सचेतक होंगे : लोकसभा में पार्टी की तरफ से मुख्य सचेतक के पद पर सुरेंद्र प्रसाद यादव को नियुक्त किया गया है. सुरेंद्र यादव जहानाबाद से लोकसभा के सांसद चुने गए हैं. सुरेंद्र यादव पहले भी जहानाबाद से लोकसभा के सांसद रह चुके हैं. वे सात बार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रह चुके हैं.
फैयाज अहमद राज्यसभा में मुख्य सचेतक बने : राष्ट्रीय जनता दल ने राज्यसभा में मुख्य सचेतक मीसा भारती की जगह फैयाज अहमद को बनाया है, जो राज्यसभा के सांसद हैं. फैयाज अहमद मुख्य रूप से मधुबनी जिला के रहने वाले हैं. वे मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से पहले जदयू और फिर बाद में राजद के विधायक रह चुके हैं. मीसा भारती के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण मीसा भारती राज्यसभा से इस्तीफा देंगी. उन्हीं की जगह पर फैयाज अहमद को राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक बनाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें :-
आरजेडी की बैठक में नहीं पहुंचे लालू यादव, सवाल- क्या जल्द होगा बड़ा ऐलान? - RJD review meeting