गया: लोकसभा चुनाव के लिए टिकट पाने के लिए नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. टिकट नहीं मिलने की उम्मीद में वे दूसरे दलों में संभावना तलाश रहे हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बताए जाने वाले गया के जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने पाला बदल लिया है. बुधवार 20 मार्च को वे राजद में शामिल हो गए. कहा जा रहा है कि राजद के टिकट पर औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.
चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारीः अभय कुशवाहा गया के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक भी रह चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी और विश्वासी नेताओं में से एक रहे हैं. अभय कुशवाहा ने राजद से औरंगाबाद लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. यहा बता दें कि राजद की ओर से टिकट दिये जाने के बारे में आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, अभय कुशवाहा के समर्थकों में उत्साह है. वे लोग चुनाव लड़ने की तैयारी करने की बात कह रहे हैं.
सीट शेयरिंग के बाद चल रहे थे नाराजः बिहार में एनडीए की सीट शेयरिंग होने के बाद अभय कुशवाहा नाराज चल रहे थे. अभय कुशवाहा औरंगाबाद सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन यह सीट भाजपा के हिस्से में चली गई. ऐसी स्थिति में अभय कुशवाहा ने विकल्प तलाशना शुरू कर दिया. अब वह राजद में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जद यू से इस्तीफा दे दिया है. अभय कुशवाहा के हवाले से बताया गया कि राजद के टिकट पर औरंगाबाद का लोकसभा संसदीय क्षेत्र से 28 मार्च को नामांकन करेंगे.
2015 में बने थे विधायकः अभय कुशवाहा कई बार गया जिला जदयू के अध्यक्ष के पद पर रहे हैं. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने 'हम' के अनिल कुमार को हराया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बेलागंज विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया. लेकिन, राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें शिकस्त दी थी. इस बार वे जदयू से औरंगाबाद लोकसभा का चुनाव लड़ने के प्रबल दावेदार थे, लेकिन यह सीट एनडीए की सीट शेयरिंग के बाद भाजपा के खाते में चली गई.
इसे भी पढ़ेंः BJP को 17, नीतीश की JDU को 16, बिहार NDA में सीट शेयरिंग तय, चिराग को क्या मिला?
इसे भी पढ़ेंः मोदी-नीतीश के सामने पुराने नतीजे को दोहराने की चुनौती, किन-किन सीटों पर रोड़ा अटका सकता महागठबंधन