पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. टिकट के लिए नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है. टिकट के लिए नेताओं का पार्टी बदलने का दौर जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बताए जाने वाले गया के जदयू जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा बुधवार 20 मार्च को राजद में शामिल हो गए थे. आज 21 मार्च गुरुवार को राजद ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल भी दे दिया. सिंबल लेकर बाहर निकले अभय कुशवाहा ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताया.
"गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव ने उनपर विश्वास किया है. आज उनको सिम्बल मिला है. वो औरंगाबाद के लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. यदि औरंगाबाद से चुनाव जीतते हैं तो वहां के लोगों के सुख दुख में उनका बेटा हमेशा खड़ा रहेगा."- अभय कुशवाहा, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार
जदयू पर साधा निशानाः अभय कुशवाहा ने इस मौके पर अपनी पुरानी पार्टी जदयू पर निशान भी साधा. उन्होंने कहा कि जदयू अपने सिद्धांतों से भटक गई है. जदयू पर हमला करने के बाबत जब उनसे पूछा गया कि आप कलतक जदयू की बात करते थे, इस पर अभय कुशवाहा ने कहा कि इस सवाल का जवाब जदयू के वरिष्ठ नेताओं से पूछिये. उन्होंने कहा कि जदयू में कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया जा रहा. अभय कुशवाहा ने कहा कि औरंगाबाद से वह चुनाव जीतते हैं तो वहां के लोगों के सुख दुख में उनका बेटा हमेशा खड़ा रहेगा.
बिना सीट शेयरिंग के लालू बांट रहे सिंबल: बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर अभी महागठबंधन में स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. लेकिन, इससे पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जिन क्षेत्रों में मतदान होने जा रहे हैं वहां के चार उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया है. इसको लेकर महागठबंधन के घटक दलों के बीच ऊहापोह की स्थिति है. आज अखिलेश सिंह ने लालू प्रसाद से मुलाकात भी की. बता दें कि औरंगाबाद सीट पर कांग्रेस भी अपना दावा कर रही थी. अब देखना है कि राजद के इस फैसले का महागठबंधन पर क्या असर पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः 'हड़बड़ा के नहीं होता सीटों का बंटवारा, जब होगा तो सबको बताएंगे', तेज प्रताप यादव का बयान - Tej Pratap Yadav On Seat Sharing