ETV Bharat / state

कमल किशोर उर्फ केपी गैंग के गैंगस्टर को एएटीएस ने किया गिरफ्तार, नोएडा पुलिस को थी तलाश - KP Gang gangster arrested AATS

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 2, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 9:05 PM IST

कमल किशोर उर्फ केपी गैंग के एक गैंगस्टर नकुल नागर को पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस उसकी तलाश में थी.

केपी गैंग के गैंगस्टर को एएटीएस ने किया गिरफ्तार
केपी गैंग के गैंगस्टर को एएटीएस ने किया गिरफ्तार (Etv Bharat)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने कमल किशोर उर्फ केपी गैंग के एक गैंगस्टर को खिचड़ीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 30 थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में वांटेड था. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 23 वर्षीय नकुल नागर के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि एएटीएस की टीम में शामिल एसआई मनोज सोलंकी को सूचना मिली कि केपी गैंग का सक्रिय सदस्य नकुल नागर खिचड़ीपुर गांव के मेन रोड पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा है. इस सूचना के बाद एएटीएस की एक टीम ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपी नकुल को पकड़ लिया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली और नोएडा में दर्ज दो मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी की गैंगस्टर के मामले में नोएडा पुलिस से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: पुलिस से बचने के लिए कार से करता था ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने खिचड़ीपुर रोड से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 28 ग्राम स्मैक और एक सेंट्रो कर बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 40 वर्षीय असलम के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी असलम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है.

ये भी पढ़ें: साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से उड़ा ल‍िया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो र‍िसीवर के साथ शात‍िर चोर को दबोचा

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एएटीएस टीम ने कमल किशोर उर्फ केपी गैंग के एक गैंगस्टर को खिचड़ीपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 30 थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में वांटेड था. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 23 वर्षीय नकुल नागर के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि एएटीएस की टीम में शामिल एसआई मनोज सोलंकी को सूचना मिली कि केपी गैंग का सक्रिय सदस्य नकुल नागर खिचड़ीपुर गांव के मेन रोड पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा है. इस सूचना के बाद एएटीएस की एक टीम ने तुरंत घेराबंदी की और आरोपी नकुल को पकड़ लिया. उसके पास से एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली और नोएडा में दर्ज दो मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी की गैंगस्टर के मामले में नोएडा पुलिस से तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें: पुलिस से बचने के लिए कार से करता था ड्रग्स तस्करी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली की मधु विहार थाना पुलिस की टीम ने खिचड़ीपुर रोड से एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 28 ग्राम स्मैक और एक सेंट्रो कर बरामद हुई है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 40 वर्षीय असलम के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी असलम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मामले दिल्ली के अलग-अलग थाने में दर्ज है.

ये भी पढ़ें: साकेत कोर्ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स से उड़ा ल‍िया आई फोन, क्राइम ब्रांच ने दो र‍िसीवर के साथ शात‍िर चोर को दबोचा

Last Updated : Jun 2, 2024, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.