नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिला की एएटीएस टीम ने दोपहिया वाहन चोर के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. एएटीएस टीम ने 3 कुख्यात वाहन चारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 14 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. इन चोरी के वाहन में 11 मोटरसाइकिल और 3 स्कूटी शामिल हैं. यह सभी दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चुराई गई थी. आरोपियों की पहचान सिद्धांत उर्फ सिद्धू (23), विजय उर्फ विक्की उर्फ टेढ़ा (28) और शुभम (25) के रूप में की गई है.
आरोपियों पर पहले से ही हत्या के प्रयास, डकैती, स्नैचिंग, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर और सड़क/संगठित अपराध पर पैनी नजर रखने के लिए सुरक्षा कड़ी की गई है. इसी दिशा में एएटीएस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसने वाहन चोरी के बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ किया.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि वाहन चोरी के आरोप में जिन तीन आरोपियों आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता अपनाया, ताकि वे ड्रग्स/शराब की लत को पूरा कर सकें. टीम ने आरोपियों को ट्रैप लगाकर पकड़ा. वहीं, उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से दोपहिया वाहन बरामद किए गए. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- शाहदरा में घरेलू झगड़े में पति ने पत्नी पर ताना रिवाल्वर, जानिए फरार पति कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे?