रायगढ़: हमर राज पार्टी के संस्थापक अरविंद नेताम एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अरविंद नेताम ने रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल उठाए हैं. अरविंद नेताम ने कहा कि मेनका सिंह ने दूसरे जाति के व्यक्ति से विवाह किया है, ऐसे में उनकी जाति बदल गई है. लिहाजा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रायगढ़ लोकसभा सीट से मेनका सिंह चुनाव नहीं लड़ सकती.
सुप्रीम कोर्ट में दावेदारी को चुनौती देने पर विचार : अरविंद नेताम ने मेनका सिंह को समाज से बहिष्कृत बताया है. नेताम की माने तो सामाजिक कानून व्यवस्था के तहत मेनका सिंह को जाति से बाहर किया गया है.क्योंकि उन्होंने दूसरे जाति के व्यक्ति से शादी की थी. नेताम ने इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बारे में विचार करने की बात कही.
'' देश में चाहे बीजेपी की सरकार हो या फिर कांग्रेस की, यहां के जंगल खतरे में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने देश की जंगलों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को देने का मन बना लिया है.जंगलों में पहला अधिकार आदिवासियों की है. धीरे-धीरे जल,जंगल और जमीन में आदिवासियों की अधिकार छिनती जा रही है.'' अरविंद नेताम, संस्थापक, हमर राज पार्टी
अरविंद नेताम ने कहा कि प्रदेश में संविधान के अनुरूप आदिवासी हितों की रक्षा नहीं होने के कारण हमर राज पार्टी की स्थापना की गई है.इस दौरान नेताम ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा.