नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि लगातार शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग भाजपा द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पर एक्शन नहीं ले रहा है. शिकायत करने के 48 घंटे बाद भी चुनाव आयोग ने भाजपा को कोई समन नहीं भेजा है. आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में भाजपा के आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत दर्ज किए हुए 48 घंटे बीत गए हैं.
यह भी पढ़ें-केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 'सामूहिक उपवास', आतिशी बोलीं- रिहा किया जाए
लेकिन अब तक बीजेपी को कोई नोटिस नहीं जारी किया गया है. क्या चुनाव आयोग केवल विपक्षी दलों को ही नोटिस भेजेगा. उनका आरोप है कि भाजपा ने दिल्ली भर में आपत्तिजनक होर्डिंग्स लगाए हैं. शुक्रवार सुबह ही आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया में शिकायत की थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. भाजपा द्वारा चुनाव आयोग में एक शिकायत करने के मात्र 12 घंटे के भीतर आतिशी को नोटिस भेज दिया गया था.
आरोप है कि आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस मिलने से आधे घंटे पहले ही ये खबर मीडिया में भी चल चुकी थी. इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है. सवाल उठता है कि क्या चुनाव आयोग केवल भाजपा की शिकायतों पर ही संज्ञान लेगी और विपक्षी दलों के शिकायतों को नज़रअंदाज़ करेगी. आतिशी ने ट्वीट कर भी आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली में आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की शिकायत की गई है. इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.
यह भी पढ़ें-AAP के निलंबित पूर्व विधायक ने केजरीवाल को CM पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में दायर की याचिका