ETV Bharat / state

राजकुमार आनंद के निवास पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कहा- राजकुमार ने धोखा दिया - Protest Against Rajukumar Anand - PROTEST AGAINST RAJUKUMAR ANAND

Aap protest against Rajkumar Anand: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने AAP के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. AAP कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार ने पार्टी को धोखा दिया है.

W
W
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 1:46 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के पटेल नगर स्थित उनके आवास पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तस्वीर दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित राजकुमार आनंद के घर के बाहर से सामने आई हैं. जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें दगाबाज नेता बताया.

राजकुमार आनंद के निवास पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वहीं, राजकुमार आनंद के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि 'यहां धारा 144 लागू है आप प्रदर्शन नहीं कर सकते. हम आपको डिटेन कर रहे हैं'. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर दिल्ली पुलिस ले गई. हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम थी. करीब 20 से 25 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

दिल्ली के बलजीत नगर से इस प्रदर्शन में शामिल हुए विजय कश्यप ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं लेकिन आज इस बात से नाराज है कि मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.

कुछ कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि ''राजकुमार आनंद ने अपने आप को बचाने के लिए ईडी के डर से इस्तीफा दिया है. वो बीजेपी में जाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है.''

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''कुछ दिन बाद राजकुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे लेकिन इन्होंने जनता के साथ अच्छा नहीं किया है जैसे पार्टी के और कार्यकर्ता क्रांतिकारी होकर लड़ रहे हैं उन्हें भी क्रांतिकारी होना चाहिए था''.

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार आनंद चूहे की तरह भाग गए जैसे कोई जहाज डूबने वाला होता है तो सबसे पहले चूहे भागते हैं. वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर बस में बैठाया और उस इलाके को खाली करा दिया.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका, तिहाड़ जेल में हैं बंद

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दिल्ली के पटेल नगर स्थित उनके आवास पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तस्वीर दिल्ली के ईस्ट पटेल नगर स्थित राजकुमार आनंद के घर के बाहर से सामने आई हैं. जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजकुमार आनंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें दगाबाज नेता बताया.

राजकुमार आनंद के निवास पर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

वहीं, राजकुमार आनंद के आवास के बाहर दिल्ली पुलिस के जवान भी मौजूद थे. दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि 'यहां धारा 144 लागू है आप प्रदर्शन नहीं कर सकते. हम आपको डिटेन कर रहे हैं'. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को बस में बैठाकर दिल्ली पुलिस ले गई. हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम थी. करीब 20 से 25 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है.

दिल्ली के बलजीत नगर से इस प्रदर्शन में शामिल हुए विजय कश्यप ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं लेकिन आज इस बात से नाराज है कि मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा दे दिया. उनका कहना है कि उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था.

कुछ कार्यकर्ताओं ने ये भी कहा कि ''राजकुमार आनंद ने अपने आप को बचाने के लिए ईडी के डर से इस्तीफा दिया है. वो बीजेपी में जाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है.''

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''कुछ दिन बाद राजकुमार आनंद बीजेपी में शामिल हो जाएंगे लेकिन इन्होंने जनता के साथ अच्छा नहीं किया है जैसे पार्टी के और कार्यकर्ता क्रांतिकारी होकर लड़ रहे हैं उन्हें भी क्रांतिकारी होना चाहिए था''.

प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकुमार आनंद चूहे की तरह भाग गए जैसे कोई जहाज डूबने वाला होता है तो सबसे पहले चूहे भागते हैं. वहीं मौके पर तैनात पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर बस में बैठाया और उस इलाके को खाली करा दिया.

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की अंतरिम जमानत याचिका, तिहाड़ जेल में हैं बंद

Last Updated : Apr 12, 2024, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.