ETV Bharat / state

चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को 'राम' का सहारा लेना पड़ गया: सोमनाथ भारती

Ram Mandir Pran Pratistha: आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने एक कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को 'राम' नाम का सहारा लेना पड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 8:40 PM IST

सोमनाथ भारती

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने 'मैं भी केजरीवाल' कार्यक्रम के दौरान संवाद सम्मेलन में केंद्र सरकार के ऊपर जमकर खरी खोटी सुनाई.

स्थानीय लोगों के सामने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसको लेकर सोमनाथ भारती ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से देश में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में बीजेपी वाले चुनाव जीतने के लिए राम का सहारा ले रहे हैं. लेकिन हकीकत में रामराज केवल केजरीवाल के राज्य में है.

भाषण के दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि जितने भी विपक्ष के भ्रष्टाचार से लिपटे नेता थे. जिनके खिलाफ ईडी सीबीआई में मामले चल रहे थे वह सारे नेता भारतीय जनता पार्टी में आ गए. अब उनके ऊपर लगे सारे केस खत्म हो गया.

बता दें कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के ऊपर राम का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. हालांकि, खुद AAP जब सुंदरकांड पाठ करती है तो उनके नेता इसे आस्था का मुद्दा बताकर एक तरह से अपनी सफाई देने लगते हैं.

एक तरफ विपक्षी पार्टियां 2024 चुनाव से पहले इंडिया एयरलाइंस को मजबूत करने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर बीजेपी अपने लोकप्रियता बढ़ाने में जुटी है. ऐसे में इन सभी राजनीतिक दलों का नतीजा क्या होगा? इसका फायदा किस पार्टी को मिलेगा? यह 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद पता चलेगा.

सोमनाथ भारती

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग जारी है. अब पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने 'मैं भी केजरीवाल' कार्यक्रम के दौरान संवाद सम्मेलन में केंद्र सरकार के ऊपर जमकर खरी खोटी सुनाई.

स्थानीय लोगों के सामने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या नहीं, इसको लेकर सोमनाथ भारती ने केंद्र सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह से देश में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में बीजेपी वाले चुनाव जीतने के लिए राम का सहारा ले रहे हैं. लेकिन हकीकत में रामराज केवल केजरीवाल के राज्य में है.

भाषण के दौरान सोमनाथ भारती ने कहा कि जितने भी विपक्ष के भ्रष्टाचार से लिपटे नेता थे. जिनके खिलाफ ईडी सीबीआई में मामले चल रहे थे वह सारे नेता भारतीय जनता पार्टी में आ गए. अब उनके ऊपर लगे सारे केस खत्म हो गया.

बता दें कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के ऊपर राम का नाम लेकर राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. हालांकि, खुद AAP जब सुंदरकांड पाठ करती है तो उनके नेता इसे आस्था का मुद्दा बताकर एक तरह से अपनी सफाई देने लगते हैं.

एक तरफ विपक्षी पार्टियां 2024 चुनाव से पहले इंडिया एयरलाइंस को मजबूत करने में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुद्दे पर बीजेपी अपने लोकप्रियता बढ़ाने में जुटी है. ऐसे में इन सभी राजनीतिक दलों का नतीजा क्या होगा? इसका फायदा किस पार्टी को मिलेगा? यह 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.