नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. यह फेहरिस्त कई मायनों में खास है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने हाल ही में अन्य राजनीतिक दलों से आए नेताओं को टिकट दिया. वहीं अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. पहली लिस्ट में जिन 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया उनमें से सिर्फ पांच सीटों पर पार्टी ने अपने पुराने नेताओं पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है. वहीं बाकि छह सीटों पर अन्य राजनीतिक दलों से आए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.
बीजेपी से विधायक रहे अनिल झा को आम आदमी पार्टी ने किराड़ी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. यहां से मौजूदा विधायक गोविंद ऋतुराज का पार्टी ने टिकट काट दिया है. अनिल झा पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं और किराड़ी विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं. वहां पूर्वांचली लोगों की अच्छी खासी तादाद है. वह 17 नवंबर को बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की पहली लिस्ट की जारी l आप वरिष्ठ नेता @AapKaGopalRai जी की प्रेस वार्ता l LIVE https://t.co/5gkqjcz2Iy
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) November 21, 2024
ये नेता हुए 'आप' में शामिल: इसी तरह मटियाला विधानसभा सीट से 'आप' ने कांग्रेस नेता सोमेश शौकीन को टिकट दिया है. वह भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं वीर सिंह धींगान जो कांग्रेस के मजबूत नेता थे. आम आदमी पार्टी में वह चंद दिन पहले ही वह शामिल हुए हैं. पार्टी ने उन्हें सीमापुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक व मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम का टिकट काटकर पार्टी ने वीर सिंह धींगन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बीजेपी का साथ छोड़कर हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर को छतरपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने टिकट दिया है. आप विधायक रहे करतार सिंह तंवर ने लोकसभा चुनाव के दौरान 'आप' का साथ छोड़ा था. अब ब्रह्म सिंह तंवर यहां से चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व बसपा नेता को बनाया गया उम्मीदवार: उनके अलावा बीजेपी से पार्षद रहे बीबी त्यागी को आम आदमी पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व विधायक सरिता सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वह पिछले चुनाव में कुछ वोटों से हार गई थीं. उधर बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व बसपा नेता राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कसा तंज: इसपर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पहली सूची में अरविंद केजरीवाल ने अपना नाम जारी नहीं कर दूसरी पार्टी से आए प्यादों की नाम की सूची जारी की है. इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि अरविंद केजरीवाल समझ गए हैं कि अब उनकी दिल्ली से विदाई तय है और शीघ्र होगी. वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि जब किसी पार्टी को अपने पहले 11 में 6 सीटों पर चुनाव के लिए प्रत्याशी बाहरी घोषित करने पड़ें, खुद पार्टी अध्यक्ष अथवा किसी वरिष्ठ नेता या मंत्री को टिकट ना मिले तो समझ लीजिए उस पार्टी के नेतृत्व को एंटी इनकमबेंसी समझ आ गई है.
पार्टी ने इन विधायकों का काटा टिकट
- किराड़ी से आप विधायक गोविंद ऋतुराज का टिकट काट पार्टी ने 17 नवंबर को बीजेपी से शामिल हुए अनिल झा को प्रत्याशी बनाया है.
- सीलमपुर से आप विधायक अब्दुल रहमान का टिकट काट पार्टी ने कांग्रेस से 29 अक्टूबर को आप मे शामिल जुबैर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.
- सीमापुरी से आप ने अपने विधायक राजेंद्र पाल गौतम का टिकट काट उनकी जगह कांग्रेस से 15 नवंबर को आप में शामिल हुए वीर सिंह धींगान को टिकट दिया.
- मटियाला से आप विधायक गुलाब सिंह यादव की जगह कांग्रेस छोड़ 18 नवंबर को शामिल हुए सोमेश शौकीन को आप ने प्रत्याशी बनाया है.
- छतरपुर से आप पार्टी के पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर की जगह पार्टी ने बीजेपी से पार्टी में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों के लिए घोषित की प्रत्याशियों के नाम, 6 बाहरी को तवज्जो
यह भी पढ़ें- बिभव कुमार बने पंजाब CM के मुख्य सलाहकार, स्वाति मालीवाल ने पूछा- "पंजाब की महिलाएं सुरक्षित कैसे रहेंगी?"