ETV Bharat / state

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का छत्तीसगढ़ में विरोध, मोदी सरकार पर तानाशाही का लगाया आरोप - AAP protests in Chhattisgarh - AAP PROTESTS IN CHHATTISGARH

AAP Protests In Chhattisgarh दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला. आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ ईकाई ने रायपुर में प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की केंद्र सरकार को तानाशाह बताया.Delhi CM Arvind Kejriwal Arrest

AAP Protests In Chhattisgarh
सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का छत्तीसगढ़ में विरोध
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 22, 2024, 6:44 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का छत्तीसगढ़ में विरोध

रायपुर : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का रायपुर में विरोध किया. आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ता और नेता राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में इकट्ठा हुए.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है.आपको बता दें कि उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.जिसका विरोध छत्तीसगढ़ आप पार्टी ने किया.

ताकत के साथ उभरेंगे अरविंद केजरीवाल : आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जोरदार हमला बोला.सूरज उपाध्याय के मुताबिक केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर रही है,क्योंकि वो सच का साथ देते हैं.बीजेपी ने जो चार सौ पार का नारा दिया है उसका हाल भी इंडिया शाइनिंग की तरह ही होगा.यही नहीं 2018 में बीजेपी 15 सीटों में छत्तीसगढ़ में सिमटी थी.वही हाल लोकसभा चुनाव में होने वाला है.इसलिए हम केजरीवाल की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए.

'अरविंद केजरीवाल ने अडाणी और अंबानी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के आंखों में आंखे डालकर सवाल पूछे हैं.इसलिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बिना किसी सबूत के केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. केजरीवाल ने ईडी के अवैधानिक 10 समन का जवाब नहीं दिया.न्यायालय के आदेश को ही माना.हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. इस गिरफ्तारी से अब केजरीवाल कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए समझौता नहीं करेंगे.'' विजय कुमार झा प्रदेश प्रवक्ता,आप

तानाशाह की तरह सरकार चला रही केंद्र : छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी की सचिव प्रियंका शुक्ला ने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर निशाना साधा. प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक राष्ट्र,एक पार्टी का शासन चाहते हैं.इसलिए तानाशाह की तरह सरकार को चला रहे हैं.ताकि सारा कुछ नियंत्रित हो सके. प्रियंका के मुताबिक दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी गई. केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली के उन लोगों पर हमला है जिन्होंने पार्टी को वोट दिया है.

"विपक्षी नेता जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं और सिर झुकाने से इनकार करते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है और सीएम केजरीवाल को सलाखों के पीछे डाल दिया है.बीजेपी बिना विरोध के चुनाव लड़ना चाहती है."- प्रियंका शुक्ला, सचिव, आप

इस दौरान प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बीजेपी बिना किसी विरोध के चुनाव लड़ना चाहती है. तो उन्हें हमें घर बैठने के लिए कहना चाहिए. वे सिर्फ अकेले चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं. आपको बता दें कि धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझाईश दी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की बात कहकर तितर बितर किया.

पंडरिया में साहू समाज का बीजेपी नेताओं पर अपमान करने का आरोप, कहा- भारी पड़ेगी हमारी नाराजगी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बघेल पर तंज, कहा- पाटन से भागकर राजनांदगांव क्यों आए ?
सचिन पायलट का दावा केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप

सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का छत्तीसगढ़ में विरोध

रायपुर : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का रायपुर में विरोध किया. आम आदमी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ता और नेता राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक में इकट्ठा हुए.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है.आपको बता दें कि उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गुरुवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.जिसका विरोध छत्तीसगढ़ आप पार्टी ने किया.

ताकत के साथ उभरेंगे अरविंद केजरीवाल : आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जोरदार हमला बोला.सूरज उपाध्याय के मुताबिक केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ इसलिए कार्रवाई कर रही है,क्योंकि वो सच का साथ देते हैं.बीजेपी ने जो चार सौ पार का नारा दिया है उसका हाल भी इंडिया शाइनिंग की तरह ही होगा.यही नहीं 2018 में बीजेपी 15 सीटों में छत्तीसगढ़ में सिमटी थी.वही हाल लोकसभा चुनाव में होने वाला है.इसलिए हम केजरीवाल की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. वहीं प्रवक्ता विजय कुमार झा ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर सवाल खड़े किए.

'अरविंद केजरीवाल ने अडाणी और अंबानी के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी के आंखों में आंखे डालकर सवाल पूछे हैं.इसलिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद से बिना किसी सबूत के केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है. केजरीवाल ने ईडी के अवैधानिक 10 समन का जवाब नहीं दिया.न्यायालय के आदेश को ही माना.हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. इस गिरफ्तारी से अब केजरीवाल कुछ और सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.लेकिन लोकतंत्र को बचाने के लिए समझौता नहीं करेंगे.'' विजय कुमार झा प्रदेश प्रवक्ता,आप

तानाशाह की तरह सरकार चला रही केंद्र : छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी की सचिव प्रियंका शुक्ला ने विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र पर निशाना साधा. प्रियंका शुक्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी एक राष्ट्र,एक पार्टी का शासन चाहते हैं.इसलिए तानाशाह की तरह सरकार को चला रहे हैं.ताकि सारा कुछ नियंत्रित हो सके. प्रियंका के मुताबिक दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ तीन बार आम आदमी पार्टी की सरकार चुनी गई. केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली के उन लोगों पर हमला है जिन्होंने पार्टी को वोट दिया है.

"विपक्षी नेता जो बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाते हैं और सिर झुकाने से इनकार करते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है और सीएम केजरीवाल को सलाखों के पीछे डाल दिया है.बीजेपी बिना विरोध के चुनाव लड़ना चाहती है."- प्रियंका शुक्ला, सचिव, आप

इस दौरान प्रियंका शुक्ला ने कहा कि बीजेपी बिना किसी विरोध के चुनाव लड़ना चाहती है. तो उन्हें हमें घर बैठने के लिए कहना चाहिए. वे सिर्फ अकेले चुनाव लड़ना और जीतना चाहते हैं. आपको बता दें कि धरना स्थल पर प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझाईश दी और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता की बात कहकर तितर बितर किया.

पंडरिया में साहू समाज का बीजेपी नेताओं पर अपमान करने का आरोप, कहा- भारी पड़ेगी हमारी नाराजगी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बघेल पर तंज, कहा- पाटन से भागकर राजनांदगांव क्यों आए ?
सचिन पायलट का दावा केंद्र में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.