ETV Bharat / state

दिल्ली में जलसंकट को लेकर AAP का प्रदर्शन, भाजपा मुख्यालय का घेराव कर हरियाणा से पानी दिलाने की मांग - AAP protests against BJP over water crisis

Water Crisis In Delhi: रिकॉर्ड गर्मी के साथ जल संकट झेल रही दिल्ली में पानी की मांग को लेकर AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और हरियाणा सरकार से दिल्ली के हिस्से का पानी दिलवाने की मांग की है.

जलसंकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन
जलसंकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 10, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 4:46 PM IST

जलसंकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर इस बार दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ जहां दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही हैं तो वहीं जल संकट के दौर से भी गुजर रही है. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर दिल्ली का पानी रोकने का आरोप लगा रही है. इसी को लोकर सोमवार को आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर हाथों में पंपलेट पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा भवन की तरफ पानी को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए जा रहे तो उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक दिया. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल संकट पर LG बोले- हरियाणा सरकार से करेंगे बात, आतिशी के साथ की एक घंटे मीटिंग

AAP नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी नहीं दे रही है. हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही है. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार और प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार दिल्ली की हक का पानी नहीं दे रही है . बीजेपी झूठे वादे करती है इसी वजह से आज हम यहां पर दिल्ली की जनता की हक की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए आए हुए हैं. अपने हक़ के लिए पूरी दिल्ली सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी और हरियाणा से अपने हक़ का पानी लेकर रहेगी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना की पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद

जलसंकट को लेकर बीजेपी के खिलाफ AAP का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर इस बार दोहरी मार पड़ रही है. एक तरफ जहां दिल्ली में रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही हैं तो वहीं जल संकट के दौर से भी गुजर रही है. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी पर दिल्ली का पानी रोकने का आरोप लगा रही है. इसी को लोकर सोमवार को आप के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर हाथों में पंपलेट पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. जब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा भवन की तरफ पानी को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए जा रहे तो उन्हें पुलिस ने पहले ही रोक दिया. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हरियाणा की भाजपा सरकार के खिलाफ पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल संकट पर LG बोले- हरियाणा सरकार से करेंगे बात, आतिशी के साथ की एक घंटे मीटिंग

AAP नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का कहना है कि हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी नहीं दे रही है. हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी नहीं मान रही है. प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुलदीप कुमार और प्रियंका कक्कड़ ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार दिल्ली की हक का पानी नहीं दे रही है . बीजेपी झूठे वादे करती है इसी वजह से आज हम यहां पर दिल्ली की जनता की हक की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के लिए आए हुए हैं. अपने हक़ के लिए पूरी दिल्ली सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी और हरियाणा से अपने हक़ का पानी लेकर रहेगी.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना की पाइप लाइन फटने से लाखों लीटर पानी बर्बाद

Last Updated : Jun 10, 2024, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.