ETV Bharat / state

गाजीपुर मां-बेटे की मौत मामले पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, उपराज्यपाल और बीजेपी पर साधा निशाना - Mayur Vihar Mother Child deaths

Mayur vihar mother child deaths: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. AAP कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर नाले में मां बेटे की मौत मामले पर अपना रोष जाहिर किया.

LG के खिलाफ किया प्रदर्शन
LG के खिलाफ किया प्रदर्शन (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 2:26 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, ये विरोध प्रदर्शन DDA और उपराज्यपाल के खिलाफ किया गया.मयूर विहार फेस 3 में डीडीए के खुले नाले में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

राज निवास पर एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हादसे के बाद बीजेपी सरकार और LG जिम्मेदार है. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आरोप है कि डीडीए की लापरवाही की वजह से मां और बेटे की मौत हुई है.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजेंद्र नगर की घटना पर राजनीति करने वाली बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना तो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया.

31 जुलाई को दिल्ली में हुई थी भारी बरसात, खुले नाले में गिर गए थे मां-बेटा
बता दें गाजीपुर इलाके में नाले में बुधवार 31 जुलाई को नाले में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई. हादसे के वक्त मां अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ बाजार जा रही थी. जलभराव की वजह से नाले का पता नहीं चला और दोनों नाले में जमा पानी में डूब गए. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. वहीं हादसे को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि महज आधा किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस को 1 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने हादसे के लिए डीडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि डीडीए की तरफ से ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. ड्रेन खुले हुए थे और सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की ओर से बीजेपी और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया, ये विरोध प्रदर्शन DDA और उपराज्यपाल के खिलाफ किया गया.मयूर विहार फेस 3 में डीडीए के खुले नाले में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई थी जिसके बाद आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

राज निवास पर एलजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस हादसे के बाद बीजेपी सरकार और LG जिम्मेदार है. इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का आरोप है कि डीडीए की लापरवाही की वजह से मां और बेटे की मौत हुई है.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि राजेंद्र नगर की घटना पर राजनीति करने वाली बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना तो पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया गया.

31 जुलाई को दिल्ली में हुई थी भारी बरसात, खुले नाले में गिर गए थे मां-बेटा
बता दें गाजीपुर इलाके में नाले में बुधवार 31 जुलाई को नाले में गिरने से मां बेटे की मौत हो गई. हादसे के वक्त मां अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ बाजार जा रही थी. जलभराव की वजह से नाले का पता नहीं चला और दोनों नाले में जमा पानी में डूब गए. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव को बरामद किया गया. वहीं हादसे को लेकर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि महज आधा किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचने में पुलिस को 1 घंटे से भी ज्यादा समय लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने हादसे के लिए डीडीए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि डीडीए की तरफ से ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है. ड्रेन खुले हुए थे और सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे.

ये भी पढ़ें- सब्जी खरीदने 3 साल के मासूम के साथ बाजार गई थी महिला, नाले में डूबकर दोनों की मौत

ये भी पढ़ें- गाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की रखी मांग

ये भी पढ़ें- गाजीपुर नाले में मां-बेटे की मौत के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.