नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मुद्दा गरमाता जा रहा है. केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर 'आप' में काफी नाराजगी है. इसे लेकर 'आप' ने रविवार को दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च भी निकाला. इसी के तहत सदर विधानसभा के इंद्रलोक में विधायक सोमदत्त ने कार्यकर्ताओं के साथ मेट्रो स्टेशन से तुलसी नगर नाला तक जन आक्रोश रैली निकाली.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रधानमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हे रोक दिया और पुतला लेकर मौके से चली गई. दरअसल, आप का आरोप है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे भाजपा का हाथ है. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधायक सोमदत्त ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र को खत्म करने का आरोप लगाया है.
सोमदत्त ने भाजपा सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि, "भाजपा तानाशाह सरकार है. अपनी तानाशाही दिखाते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया है. लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, हम मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने रात-दिन एक कर के दिल्ली की जनता के लिए काम किया है. लेकिन लोकतंत्र की हत्या करते हुए अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है. आम आदमी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को प्रधानमंत्री के काले कारनामों से जागरूक कराएगी."