नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बुधवार को राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना भी मौजूद रहीं. स्वाति मालीवाल पूर्व में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. मालीवाल ने सोमवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर सीएम आवास के भीतर उनके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया था.
यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली. मुलाकात के बाद संजय सिंह ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. लेकिन, मालीवाल के आवास पर हुई बैठक को उन्हें मनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, जो शुरुआत से ही पार्टी के साथ हैं.
मारपीट पर दिल्ली पुलिस का रिएक्शन: स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर दिल्ली पुलिस का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि अभी तक स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बारे में औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने अभी तक डीडी यानी दैनिक डायरी प्रविष्टि बंद नहीं की है, क्योंकि स्वाति मालीवाल ने फोन पर कहा था कि वो शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन आएंगी.
- ये भी पढ़ें: CM हाउस में AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट!, पुलिस बोली- सांसद मैडम थाने आई थीं...
बता दें, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास पर उनके साथ मारपीट की. मंगलवार को AAP के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर बयान दिया था. सिंह ने कहा था कि सोमवार सुबह केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल पहुंची. वह इंतज़ार कर रही थी. इस बीच विभव कुमार पहुंचे और उनके साथ बदतमीजी की. केजरीवाल ने इस पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है. इसमें वो सख्त कारवाई करेंगे. पार्टी स्वाति मालीवाल के साथ है.