ETV Bharat / state

AAP सांसद संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव पर की चर्चा - Sanjay Singh Met Mallikarjun Kharge - SANJAY SINGH MET MALLIKARJUN KHARGE

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलना था और आने वाली लड़ाई के लिए उनका आशीर्वाद लेना था.

AAP सांसद संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
AAP सांसद संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 14, 2024, 4:48 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजनीतिक संकट के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उनसे आशीर्वाद लेने आए थे. मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव पर भी बात हुई. संजय सिंह ने सुझाव दिया कि वो कौन-कौन से मुद्दे हैं जिन पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

संजय सिंह ने कहा कि आगे की लड़ाई के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे से आशीर्वाद लेना था. दूसरा, इस दौरान इंडिया गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रखा जाए, इसका प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि देश के कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म किया जा रहा है, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. अरविंद केजरीवाल की जेल के अंदर कैसे न्यूनतम अधिकार छीने जा रहे हैं. इन सब मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई.

तथाकथित शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं. आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बनाकर जनता से वोट मांग रही है. पार्टी की ओर से 'जेल का जवाब वोट से' अभियान भी चला रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस मुद्दे से सीधे तौर पर दिल्ली वालों को जोड़ा जा सकता है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी घर-घर जा रही है.

बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ आने से काफी कुछ बदलाव हुआ है. यही कारण माना जा रहा है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की रणनीति है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में राजनीतिक संकट के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उनसे आशीर्वाद लेने आए थे. मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव पर भी बात हुई. संजय सिंह ने सुझाव दिया कि वो कौन-कौन से मुद्दे हैं जिन पर इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर समयबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

संजय सिंह ने कहा कि आगे की लड़ाई के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे से आशीर्वाद लेना था. दूसरा, इस दौरान इंडिया गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम रखा जाए, इसका प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि देश के कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म किया जा रहा है, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा है. अरविंद केजरीवाल की जेल के अंदर कैसे न्यूनतम अधिकार छीने जा रहे हैं. इन सब मुद्दों पर मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई.

तथाकथित शराब नीति घोटाले के आरोप में आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में हैं. आम आदमी पार्टी इसको मुद्दा बनाकर जनता से वोट मांग रही है. पार्टी की ओर से 'जेल का जवाब वोट से' अभियान भी चला रही है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि इस मुद्दे से सीधे तौर पर दिल्ली वालों को जोड़ा जा सकता है. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी घर-घर जा रही है.

बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ आने से काफी कुछ बदलाव हुआ है. यही कारण माना जा रहा है कि भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही है. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की रणनीति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.