ETV Bharat / state

विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा, पानी के बकाया बिल को लेकर LG से कार्रवाई की मांग - OTS स्कीम पर LG से कार्रवाई की मांग

AAP MLAs Ruckus in Assembly: दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के 5वें दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पानी के बकाया बिल माफ करने का मुद्दा उठाया. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लेकर LG से कार्रवाई की मांग की.

विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा
विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 2:11 PM IST

विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सरकार द्वारा पानी के बकाया बिल माफ करने को लेकर योजना लागू नहीं करने मुद्दे को उठाया. विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, करीब 1 घंटे तक यह कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चली. उसके बाद अचानक आम आदमी पार्टी के विधायक पानी का बकाया बिल माफ करने को लेकर दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू नहीं किए जाने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया.

आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की कुर्सी के सामने आ गए और वहां नारेबाजी करने लगे. आप विधायक उपराज्यपाल से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे और बीजेपी वालों को भी इस स्कीम को लागू करने में मदद की बात कहने लगे. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान सभी आम आदमी पार्टी के विधायक हाथ में नारे लिखे हुए पोस्टर लिए हुए विधानसभा परिसर में आ गए और नारेबाजी करते हुए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठ गए.

ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के विधायक मदनलाल ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं इस योजना को लेकर के अपनी बात सदन में रखी थी. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी बीजेपी वालों से भी स्कीम लागू करने को लेकर सहयोग मांगा था. यह पानी के उस गड़बड़ बिल की बात हो रही है जो कोरोना महामारी के दौरान लोगों को भेजे गए थे और आज लोग बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जल बोर्ड का लाखों का पेमेंट फंसा हुआ है.

सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए स्कीम लाना चाहती है. जिससे 10.50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और जो लोग अभी बिल नहीं दे रहे हैं वह भी आगे देने लगेंगे. लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना पर अधिकारी स्वीकृति नहीं प्रदान कर रहे हैं. इसीलिए हमलोग विरोध जता रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उनके दफ्तर में भी प्रतिदिन सैकड़ो ऐसे लोग आते हैं जो पानी का बकाया बिल माफ करने की मांग करते हैं. उनकी मांग बहुत हद तक जायज है. सरकार ने साइंटिफिक तरीके से समाधान करने के लिए यह स्कीम लाना चाहती है. इसीलिए वह मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल ऐसे अधिकारियों को निर्देश दे और जो निर्देश को नहीं माने उनके खिलाफ कार्रवाई करें. आधे घंटे के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तब भी आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में अपनी इस मांग को लेकर हंगामा करने लगे. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल का भाजपा पर तंज, कहा- आप हमें रोकते रहो, हम काम करते रहेंगे

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सदन में इस स्कीम को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह की बिधूड़ी को कहा था कि वह भी इस स्कीम को लागू करवाने में सहयोग करें. जनता के हित से जुड़े कामों में अगर सहयोग करते हैं तो वह भी लालकिले से अपील करेंगे की सब बीजेपी को वोट दें.

ये भी पढ़ें : स्पीकर के फैसले के खिलाफ BJP विधायक पहुंचे हाईकोर्ट, कहा- अनिश्चितकाल तक निलंबित नहीं रख सकते

विधानसभा में AAP विधायकों का हंगामा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सरकार द्वारा पानी के बकाया बिल माफ करने को लेकर योजना लागू नहीं करने मुद्दे को उठाया. विधानसभा में सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई, करीब 1 घंटे तक यह कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से चली. उसके बाद अचानक आम आदमी पार्टी के विधायक पानी का बकाया बिल माफ करने को लेकर दिल्ली सरकार की वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू नहीं किए जाने के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया.

आम आदमी पार्टी के विधायक विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की कुर्सी के सामने आ गए और वहां नारेबाजी करने लगे. आप विधायक उपराज्यपाल से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे और बीजेपी वालों को भी इस स्कीम को लागू करने में मदद की बात कहने लगे. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान सभी आम आदमी पार्टी के विधायक हाथ में नारे लिखे हुए पोस्टर लिए हुए विधानसभा परिसर में आ गए और नारेबाजी करते हुए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे बैठ गए.

ईटीवी भारत से बातचीत में आम आदमी पार्टी के विधायक मदनलाल ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं इस योजना को लेकर के अपनी बात सदन में रखी थी. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से भी बीजेपी वालों से भी स्कीम लागू करने को लेकर सहयोग मांगा था. यह पानी के उस गड़बड़ बिल की बात हो रही है जो कोरोना महामारी के दौरान लोगों को भेजे गए थे और आज लोग बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जल बोर्ड का लाखों का पेमेंट फंसा हुआ है.

सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए स्कीम लाना चाहती है. जिससे 10.50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा और जो लोग अभी बिल नहीं दे रहे हैं वह भी आगे देने लगेंगे. लेकिन दिल्ली सरकार की इस योजना पर अधिकारी स्वीकृति नहीं प्रदान कर रहे हैं. इसीलिए हमलोग विरोध जता रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि उनके दफ्तर में भी प्रतिदिन सैकड़ो ऐसे लोग आते हैं जो पानी का बकाया बिल माफ करने की मांग करते हैं. उनकी मांग बहुत हद तक जायज है. सरकार ने साइंटिफिक तरीके से समाधान करने के लिए यह स्कीम लाना चाहती है. इसीलिए वह मांग कर रहे हैं कि उपराज्यपाल ऐसे अधिकारियों को निर्देश दे और जो निर्देश को नहीं माने उनके खिलाफ कार्रवाई करें. आधे घंटे के बाद सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तब भी आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में अपनी इस मांग को लेकर हंगामा करने लगे. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी. इस दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल का भाजपा पर तंज, कहा- आप हमें रोकते रहो, हम काम करते रहेंगे

बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सदन में इस स्कीम को लेकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह की बिधूड़ी को कहा था कि वह भी इस स्कीम को लागू करवाने में सहयोग करें. जनता के हित से जुड़े कामों में अगर सहयोग करते हैं तो वह भी लालकिले से अपील करेंगे की सब बीजेपी को वोट दें.

ये भी पढ़ें : स्पीकर के फैसले के खिलाफ BJP विधायक पहुंचे हाईकोर्ट, कहा- अनिश्चितकाल तक निलंबित नहीं रख सकते

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.