नई दिल्ली: जेल में अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन दिये जाने पर युद्ध छिड़ा हुआ है मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर्स बीजेपी पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि ''केंद्र सरकार इंसुलिन और ज़रूरी दवाइयां न देकर जेल में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साज़िश रच रही है. तिहाड़ प्रशासन और ईडी कोर्ट में केजरीवाल की इन्सुलिन की मांग की अपील का विरोध कर रही है.
उन्होंने कहा कि ''स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार होगा जब जेल में किसी आरोपी को डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब्ड इंसुलिन और दवाइयां न दी जा रही हो. उन्होंने कहा कि, एलजी साहब के ख़ास वकील, उनके स्पेशल काउंसल्स ने कोर्ट में तिहाड़ की ओर से अरविंद केजरीवाल जी की दवाइयों और इंसुलिन की मांग का विरोध किया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, एलजी ने क्यों इन वकीलों को कोर्ट में अरविंद केजरीवाल जी की दवाइयों का, इंसुलिन का विरोध करने के लिए भेजा? क्या एलजी भी इस साजिश में शामिल है?''
आतिशी ने ये भी कहा कि स्वतंत्रता पूर्व अंग्रेज, स्वतंत्रता सेनानियों का मनोबल तोड़ने के लिए ऐसे पैंतरे अपनाते थे. उन्होंने कहा कि, बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी जबाव दें. अरविंद केजरीवाल जी ने कोर्ट में इन्सुलिन और दवाइयां देने की अपील की तो क्यों केंद्र सरकार, ईडी, तिहाड़ प्रशासन उसका विरोध कर रही थी? आतिशी ने सवाल पूछते हुए कहा कि, क्यों और किस प्रावधान के तहत तिहाड़ जेल प्रशासन ने गलत और गैरकानूनी तरीके से अरविंद केजरीवाल जी की मेडिकल डिटेल्स ईडी को सौंपी. उन्होंने कहा कि, जिस तरह अंग्रेज जेल में स्वतंत्रता सेनानियों को क़ैद करने के बाद प्रताड़ित करते थे, ठीक वही साज़िश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल जी के साथ कर रहे है.
ये भी पढ़ें- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की कोर्ट में पेशी आज, ED के समन को किया था नजरअंदाज
आतिशी ने कहा कि, स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ होगा जब न्यायिक हिरासत में, जेल में किसी व्यक्ति को उसकी दवाइयां लेने से रोका जा रहा है. ये व्यक्ति कोई गैंगस्टर, मर्डरर, लुटेरा नहीं है बल्कि दिल्ली में 3 बार भारी बहुमत से चुना हुआ दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. उन्होंने कहा कि, सभी को पता है कि अरविंद केजरीवाल जी को 30 सालों से डायबिटीज़ है. उनके डॉक्टरों ने भी लिख के दिया है कि वो पहले इन्सुलिन के 54 यूनिट लिया करते थे, लेकिन आज बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल जी की दवाइयां रोककर, उनकी इन्सुलिन न देकर उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.
ये भी पढ़ें- क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से खुद केजरीवाल ने क्या कहा?