नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कथित अपमानजनक पोस्टर पर भाजपा के खिलाफ कश्मीरी गेट स्थित राज्य चुनाव कार्यालय में गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरी दिल्ली में CM केजरीवाल और AAP के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्टर लगाए हैं. छह दिन पहले हमने इस मामले की शिकायत की थी. लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आतिशी ने कहा कि आज हम सीईओ दिल्ली से मिलकर आए हैं और आपत्तिजनक होर्डिंग्स के खिलाफ शिकायत की है. ये हमारे लिए चिंता का विषय है कि 6 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक भाजपा के आपत्तिजनक पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. छह दिन में यदि कुछ पोस्टर्स और होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ी समस्याओं का क्या होगा?
यह भी पढ़ें- चुनावी तैयारियों से इतर दिल्ली की राजनीति में शराब घोटाले का शोर, सुर्खियों में कोर्ट और जेल की गतिविधियां
लेवल प्लेइंग फील्ड पर खड़े किए सवाल: आतिशी ने कहा कि चुनाव आयोग में शिकायत के बाद भी कोई एक्शन नहीं हो रहा है. आज जो लोकसभा चुनाव हो रहा है उसके लेवल फील्ड प्लेइंग पर बहुत सवाल उठ रहे हैं. देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है जब लोकसभा चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय पार्टी के नेशनल कन्वीनर को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह देश के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि एक अपोजिशन की पार्टी का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. यह पहली बार हो रहा है कि चुनाव के दौरान इनकम टैक्स विभाग पॉलिटिकल पार्टी को नोटिस भेज रहा है. यह पहली बार हो रहा है कि सिक्योरिटी के नाम पर आम आदमी पार्टी के कार्यालय को चार दिन तक बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा 5 से 23 अप्रैल तक मनाएगी सांस्कृतिक पर्व उत्सव: वीरेंद्र सचदेवा