ETV Bharat / state

आप ने कहा डर गई बीजेपी, स्पीकर बोले- बीजेपी के खिलाफ होगी वोटिंग - aap leader reaction kejriwal arrest - AAP LEADER REACTION KEJRIWAL ARREST

AAP leader reaction kejriwal arrest: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच आप नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. उनका कहना है कि फिलहाल केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

AAP LEADER REACTION KEJRIWAL ARREST
AAP LEADER REACTION KEJRIWAL ARREST
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 21, 2024, 10:05 PM IST

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी की टीम गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. ईडी की टीम के पहुंचने के साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्री, नेता व कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए. हालांकि सुरक्षा कारणों से इस रोड को बंद कर दिया गया और यहां पर भारी तादाद में पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. कुछ घंटे पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि, बीजेपी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश से की जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमलोग एकदम साथ हैं. उन्होंने कहा कि ईडी को आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों है? अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की और 22 अप्रैल को अगली सुनवाई है. तो क्या इसका इंतजार नहीं किया जा सकता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

उनके अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, विधायक संजीव झा व भारी संख्या में आप नेता व कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. मंत्री आतिशी ने कहा कि यह साफ था कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आई है. अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-SBI ने चुनाव आयोग को सीरियल नंबर के साथ चुनावी बांड का पूरा विवरण दिया

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही ईडी की टीम गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची. ईडी की टीम के पहुंचने के साथ ही आम आदमी पार्टी के तमाम मंत्री, नेता व कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ रोड मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंच गए. हालांकि सुरक्षा कारणों से इस रोड को बंद कर दिया गया और यहां पर भारी तादाद में पुलिस सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है. कुछ घंटे पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया.

ईटीवी भारत से बातचीत में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि, बीजेपी को भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई केजरीवाल को कमजोर करने की कोशिश से की जा रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमलोग एकदम साथ हैं. उन्होंने कहा कि ईडी को आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों है? अभी कोर्ट में मामला विचाराधीन है. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर सुनवाई की और 22 अप्रैल को अगली सुनवाई है. तो क्या इसका इंतजार नहीं किया जा सकता था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार

उनके अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, विधायक संजीव झा व भारी संख्या में आप नेता व कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. मंत्री आतिशी ने कहा कि यह साफ था कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आई है. अरविंद केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें-SBI ने चुनाव आयोग को सीरियल नंबर के साथ चुनावी बांड का पूरा विवरण दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.