ETV Bharat / state

AAP ने भी EVM पर उठाए सवाल; सौरभ भारद्वाज बोले- बिना नेटवर्क के भी छेड़छाड़ संभव, संजय सिंह ने NDA की 80 सीटों पर जताया संदेह - EVM Hacking - EVM HACKING

एक बार फिर ईवीएम को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. एलन मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कांग्रेस तो अब आम आदमी पार्टी ने कहा है कि ईवीएम सुरक्षित नहीं है.

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए.
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 12:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट जिसमें उन्होंने लिखा कि ईवीएम सुरक्षित नहीं है. वोटिंग मशीन इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने के प्रति संवेदनशील है. इसे हटाया जाना चाहिए. इसके बाद ईवीएम को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है.

हालांकि एलन मस्क के इस टिप्पणी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया कि ईवीएम पर एलन मस्क का बयान सच नहीं है. भारतीय ईवीएम मशीन सुरक्षित हैं, लेकिन इस सब सफाई के बाद भी मामले ने तूल पकड़ा, कांग्रेस ने भी सवाल उठाया कि क्या चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीन हैक की गई थी? इस संबंध में राहुल गांधी ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा चुनाव का उदाहरण दिया. अब सोमवार को इस पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आम आदमी पार्टी ने पहले उठाए सवाल
दिल्ली सरकार के मंत्री वह आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है. अगर वह नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं भी है तब भी. आम आदमी पार्टी पहले भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाती रही है. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव पार्टी ईवीएम में छेड़छाड़ की संभावना को लेकर सवाल उठाती रही है. यहां तक की एक बार आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम का एक मॉडल लेकर दिल्ली विधानसभा में ही डेमो दिखाया था कि किस प्रकार इसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और इसे हैक किया जा सकता है. तब बीजेपी ने इनकी इंजीनियरिंग की डिग्री पर भी सवाल खड़ा किया था.

हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ईवीएम पर किसी ने भी सवाल नहीं उठाया था. जिसके चलते 7 जून को संसदीय दल की मीटिंग में नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार यह एक बड़ी उपलब्धि है कि ईवीएम जिंदा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह बात कही थी. लेकिन कांग्रेस के के बाद अब आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भी ईवीएम को लेकर मुखर हो गए हैं.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े उदित राज ने भी एक्स पर लिखा है, "उत्तर पश्चिम लोक सभा से मैं चुनाव लड़ा और कही से नही लग रहा था हार होगी. मैं दिसम्बर से EVM के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूँ. एलन मस्क ने भी अब कह दिया कि EVM में घपला है.

आप नेता संजय सिंह ने कहा- एनडीए की 80 सीटें संदेह के घेरे में
आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों में ईवीएम को विरोध हो रहा है. भारत में लंबे समय से विरोध हो रहा है लेकिन विरोध को मजाक बनाया जाता है. वर्तमान में एनडीए सरकार की 80 सीटें संदेह के घेरे में हैं. यदि इसकी सही तरीके से काउंटिंग हो जाए तो सरकार गिर जाएगी. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को ईवीएम पर सख्त फैसला लेना चाहिए.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसा देश यह कह रहा है कि ईवीएम बंद होनी चाहिए. वहां भी ईवीएम से धांधली के मामले सामने आ चुके हैं. हम लोग ये बात कहते हैं तो चुनाव आयोग और बीजेपी वाले मजाक उड़ाते हैं. यदि बटन किसी और का दबाया जा रहा है और वोट किसी और को जा रहा है तो यह चिंता का विषय नहीं है क्या. महाराष्ट्र में शिवसेना और उद्धव ठाकरे के कैंडिडेट पहले जीत रहे थे. उन्हें हरा दिया गया. करीब 80 सीटें ऐसी हैं, जो संदेह के घेरे में हैं. ये सीटें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार की हैं. यदि सही तरीके से इन सीटों पर मतदान की काउंटिंग हो जाए तो ये सरकार गिर जाएगी. सीटों पर धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर हुई है. फर्रुखाबाद में लाइट बंद करा दिया, वहां ढाई हजार वोट से जीत गए. कई जगह हल्ला करा दिया वहां, जीत गए. मुझे लगाता है कि ईवीएम पर कोई न कोई सख्त फैसला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को लेना चाहिए.

संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना पर कहा कि भारतीय रेलवे की दुर्दशा हो गई है. पीछे ओडिशा इतना बड़ा रेल हादसा हुआ लेकिन फिर से अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री बना दिया गया. जब भी ट्रेनों के कोच में जानवरों की तरह लोग भरे हुए रहते हैं. उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव हो रहा है. छोटे छोटे बच्चे जिस तरह भीषण गर्मी में यात्रा कर रहे हैं यह साफ-साफ दिखता है. अभी जो रेल एक्सीडेंट की घटना हुई है. इसमें भी क्या होगा. जांच कमेटी बैठाई जाएगी. दो चार छोटे अधिकारी सस्पेंड कर दिए जाएंगे. बाद में किसी की कोई जवाबदेही तय नहीं होगी. ये बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. लोगों को इन सभी चीजों को दिमाग में रखना चाहिए और मौका आए तो जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही हैं 13 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म! एक हफ्ते के अंदर कम होने लगेगी तपिश, मौसम विभाग ने बताई डेट- जानिए, कब बरसेंगे बदरा

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट जिसमें उन्होंने लिखा कि ईवीएम सुरक्षित नहीं है. वोटिंग मशीन इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने के प्रति संवेदनशील है. इसे हटाया जाना चाहिए. इसके बाद ईवीएम को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है.

हालांकि एलन मस्क के इस टिप्पणी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दावा किया कि ईवीएम पर एलन मस्क का बयान सच नहीं है. भारतीय ईवीएम मशीन सुरक्षित हैं, लेकिन इस सब सफाई के बाद भी मामले ने तूल पकड़ा, कांग्रेस ने भी सवाल उठाया कि क्या चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम मशीन हैक की गई थी? इस संबंध में राहुल गांधी ने मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा चुनाव का उदाहरण दिया. अब सोमवार को इस पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आम आदमी पार्टी ने पहले उठाए सवाल
दिल्ली सरकार के मंत्री वह आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है. अगर वह नेटवर्क के साथ कनेक्ट नहीं भी है तब भी. आम आदमी पार्टी पहले भी ईवीएम को लेकर सवाल उठाती रही है. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव पार्टी ईवीएम में छेड़छाड़ की संभावना को लेकर सवाल उठाती रही है. यहां तक की एक बार आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम का एक मॉडल लेकर दिल्ली विधानसभा में ही डेमो दिखाया था कि किस प्रकार इसके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है और इसे हैक किया जा सकता है. तब बीजेपी ने इनकी इंजीनियरिंग की डिग्री पर भी सवाल खड़ा किया था.

हालांकि, इस बार लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद ईवीएम पर किसी ने भी सवाल नहीं उठाया था. जिसके चलते 7 जून को संसदीय दल की मीटिंग में नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार यह एक बड़ी उपलब्धि है कि ईवीएम जिंदा है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह बात कही थी. लेकिन कांग्रेस के के बाद अब आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल भी ईवीएम को लेकर मुखर हो गए हैं.

उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े उदित राज ने भी एक्स पर लिखा है, "उत्तर पश्चिम लोक सभा से मैं चुनाव लड़ा और कही से नही लग रहा था हार होगी. मैं दिसम्बर से EVM के ख़िलाफ़ लड़ रहा हूँ. एलन मस्क ने भी अब कह दिया कि EVM में घपला है.

आप नेता संजय सिंह ने कहा- एनडीए की 80 सीटें संदेह के घेरे में
आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसे देशों में ईवीएम को विरोध हो रहा है. भारत में लंबे समय से विरोध हो रहा है लेकिन विरोध को मजाक बनाया जाता है. वर्तमान में एनडीए सरकार की 80 सीटें संदेह के घेरे में हैं. यदि इसकी सही तरीके से काउंटिंग हो जाए तो सरकार गिर जाएगी. सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को ईवीएम पर सख्त फैसला लेना चाहिए.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमेरिका जैसा देश यह कह रहा है कि ईवीएम बंद होनी चाहिए. वहां भी ईवीएम से धांधली के मामले सामने आ चुके हैं. हम लोग ये बात कहते हैं तो चुनाव आयोग और बीजेपी वाले मजाक उड़ाते हैं. यदि बटन किसी और का दबाया जा रहा है और वोट किसी और को जा रहा है तो यह चिंता का विषय नहीं है क्या. महाराष्ट्र में शिवसेना और उद्धव ठाकरे के कैंडिडेट पहले जीत रहे थे. उन्हें हरा दिया गया. करीब 80 सीटें ऐसी हैं, जो संदेह के घेरे में हैं. ये सीटें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार की हैं. यदि सही तरीके से इन सीटों पर मतदान की काउंटिंग हो जाए तो ये सरकार गिर जाएगी. सीटों पर धांधली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर हुई है. फर्रुखाबाद में लाइट बंद करा दिया, वहां ढाई हजार वोट से जीत गए. कई जगह हल्ला करा दिया वहां, जीत गए. मुझे लगाता है कि ईवीएम पर कोई न कोई सख्त फैसला सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को लेना चाहिए.

संजय सिंह ने पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना पर कहा कि भारतीय रेलवे की दुर्दशा हो गई है. पीछे ओडिशा इतना बड़ा रेल हादसा हुआ लेकिन फिर से अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री बना दिया गया. जब भी ट्रेनों के कोच में जानवरों की तरह लोग भरे हुए रहते हैं. उनके साथ जानवरों की तरह बर्ताव हो रहा है. छोटे छोटे बच्चे जिस तरह भीषण गर्मी में यात्रा कर रहे हैं यह साफ-साफ दिखता है. अभी जो रेल एक्सीडेंट की घटना हुई है. इसमें भी क्या होगा. जांच कमेटी बैठाई जाएगी. दो चार छोटे अधिकारी सस्पेंड कर दिए जाएंगे. बाद में किसी की कोई जवाबदेही तय नहीं होगी. ये बहुत बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण मामला है. लोगों को इन सभी चीजों को दिमाग में रखना चाहिए और मौका आए तो जवाब देना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही हैं 13 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म! एक हफ्ते के अंदर कम होने लगेगी तपिश, मौसम विभाग ने बताई डेट- जानिए, कब बरसेंगे बदरा

Last Updated : Jun 17, 2024, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.