ETV Bharat / state

MCD का ऐलान, संजय सिंह भी करेंगे दान, राजेंद्र नगर हादसे में मृतक छात्रों की याद में बनेगी लाइब्रेरी - Rajendra Nagar Incindent - RAJENDRA NAGAR INCINDENT

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने बताया कि उन्होंने राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय में लाइब्रेरी बनाने का आदेश आधिकारियों को दिया है. मेयर ने संबंधित विभाग को व्यवहार्यता की जांच करने और इस संबंध में भूमि की पहचान करने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है.

delhi news
आप नेता संजय सिंह (ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 2, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 12:31 PM IST

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर हादसे में मृतक छात्रों की याद में दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है. मेयर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि राजेंद्र नगर में कुछ दिन पहले हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बहुत से छात्रों ने दिल्ली में सार्वजनिक/सरकारी पुस्तकालयों की कमी का मुद्दा उठाया, क्योंकि वे निजी पुस्तकालयों द्वारा ली जाने वाली शुल्क की भारी राशि वहन नहीं कर सकते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली में चार अलग-अलग स्थानों पर मृतक छात्रों के नाम पर चार सार्वजनिक पुस्तकालयों की निर्माण एमसीडी द्वारा किया जाएगा.

मेयर ने कहा कि इस कार्य के लिए महापौर के विवेकाधीन लेखा शीर्ष से बजट प्रावधान किया जा सकता है. मेयर ने संबंधित विभाग को व्यवहार्यता की जांच करने और इस संबंध में भूमि की पहचान करने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय में लाइब्रेरी बनाई जाएगी.

बता दें कि राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए जलभराव में डूब कर तीन छात्रों की मौत हो गई थी. हादसे के वक्त तीनों कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया. पढ़ाई कर रहे 35 में से 32 स्टूडेंट निकालने में कामयाब रहे, लेकिन तीन छात्रों की पानी में डूब कर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेसमेंट की गहराई का कोई मानक नहीं, मास्टर प्लान में खामियां ही खामियां, जानिए एक्सपर्ट की राय

इस हादसे के बाद जांच में पता चला कि कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में अवैध तरीके से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम की चौतरफा निंदा हुई. छात्रों ने दिल्ली सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राजेंद्र नगर में नाराज छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने छात्रों को बताया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी इस हादसे के शिकार छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी.

संजय सिंह ने कहा कि मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी बनाई जाएगी. उसे बनाने के लिए वह खुद अपने सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने का फैसला लिया है, जिसमें छात्रों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर हादसे के बाद टूटी MCD की नींद, बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील

नई दिल्ली: राजेंद्र नगर हादसे में मृतक छात्रों की याद में दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की है. मेयर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने जारी आदेश में कहा है कि राजेंद्र नगर में कुछ दिन पहले हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद, दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बहुत से छात्रों ने दिल्ली में सार्वजनिक/सरकारी पुस्तकालयों की कमी का मुद्दा उठाया, क्योंकि वे निजी पुस्तकालयों द्वारा ली जाने वाली शुल्क की भारी राशि वहन नहीं कर सकते हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली में चार अलग-अलग स्थानों पर मृतक छात्रों के नाम पर चार सार्वजनिक पुस्तकालयों की निर्माण एमसीडी द्वारा किया जाएगा.

मेयर ने कहा कि इस कार्य के लिए महापौर के विवेकाधीन लेखा शीर्ष से बजट प्रावधान किया जा सकता है. मेयर ने संबंधित विभाग को व्यवहार्यता की जांच करने और इस संबंध में भूमि की पहचान करने और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, पटेल नगर और बेर सराय में लाइब्रेरी बनाई जाएगी.

बता दें कि राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए जलभराव में डूब कर तीन छात्रों की मौत हो गई थी. हादसे के वक्त तीनों कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश का पानी बेसमेंट में घुस गया. पढ़ाई कर रहे 35 में से 32 स्टूडेंट निकालने में कामयाब रहे, लेकिन तीन छात्रों की पानी में डूब कर मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: बेसमेंट की गहराई का कोई मानक नहीं, मास्टर प्लान में खामियां ही खामियां, जानिए एक्सपर्ट की राय

इस हादसे के बाद जांच में पता चला कि कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में अवैध तरीके से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी. इसको लेकर दिल्ली नगर निगम की चौतरफा निंदा हुई. छात्रों ने दिल्ली सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राजेंद्र नगर में नाराज छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने छात्रों को बताया कि दिल्ली सरकार और एमसीडी इस हादसे के शिकार छात्रों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देगी.

संजय सिंह ने कहा कि मृतक छात्रों की याद में लाइब्रेरी बनाई जाएगी. उसे बनाने के लिए वह खुद अपने सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने कोचिंग सेंटरों को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाने का फैसला लिया है, जिसमें छात्रों के सुझाव भी शामिल किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर हादसे के बाद टूटी MCD की नींद, बिल्डिंग कानूनों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन, 34 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट सील

Last Updated : Aug 2, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.