ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 'आप' ने की बैठक, संदीप पाठक बोले- हर बूथ पर 11 सदस्यीय कमेटी करेगी काम

Aam admi party: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली के हर बूथ पर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा और हर बूथ पर अध्यक्ष भी नियुक्त होंगे. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक में बोल रहे थे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 'आप' की बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 'आप' की बैठक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 8:59 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई. बैठक में डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि हमने दिल्ली में मंडल प्रभारियों को नियुक्ति की है. आप लोगों को जो भी मंडल मिला है, उस पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी मेहनत के साथ काम करना है. जिस मंडल के आप प्रभारी बनाए गए हैं उस मंडल की पूरी जिम्मेदारी अब आप लोगों की होगी.

अगले एक हफ्ते में सभी मंडलों पर बैठक की जाएगी. डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि हम लोगों ने मंडल प्रभारी तो नियुक्त कर दिए हैं लेकिन अब हमें बूथ स्तर पर जाना है. हम दिल्ली के हर बूथ पर 11 सदस्य कमेटी का गठन करेंगे और हर बूथ पर अध्यक्ष भी नियुक्त करेंगे. हर मंडल पर बैठक की जाएगी. बैठक करने की जिम्मेदारी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल संगठन मंत्री की होगी. यह तीन लोगों की टीम मंडल स्तर पर बैठक आयोजित करेगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली भाजपा ने 70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा की, देखें लिस्ट

पहले हम 11 सदस्य बूथ कमेटी का गठन करेंगे उसके बाद दिल्ली में डोर टू डोर अभियान शुरू किया जाएगा. दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कल से ट्रेनिंग शुरू होगी. इस ट्रेनिंग में सभी विधायक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संगठन मंत्री और मंडल के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है. किसी भी हालत में हम लोगों को पीछे नहीं हटना है. हमें पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ लगे रहना है. बूथ स्तर पर हमारे जितने भी जिम्मेदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं हमें उन्हें आगे लाना है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं.

आम आदमी पार्टी में कोई भी छोटा और बड़ा नहीं है, हम सब एक परिवार हैं और पूरे परिवार को साथ मिलकर चलना है. हमें पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी है. हमारे रास्ते में बहुत सारी रुकावटें आएंगी, हमें रोकने की कोशिशें की जाएंगी लेकिन हमें किसी भी हालत में रुकना नहीं है. बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और उपाध्यक्ष ऋतुराज झा, विधायक और उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक और उपाध्यक्ष गुलाब सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर व अन्य शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काटने दिए जा रहे छत्तीसगढ़ के जंगल


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई. बैठक में डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि हमने दिल्ली में मंडल प्रभारियों को नियुक्ति की है. आप लोगों को जो भी मंडल मिला है, उस पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी मेहनत के साथ काम करना है. जिस मंडल के आप प्रभारी बनाए गए हैं उस मंडल की पूरी जिम्मेदारी अब आप लोगों की होगी.

अगले एक हफ्ते में सभी मंडलों पर बैठक की जाएगी. डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि हम लोगों ने मंडल प्रभारी तो नियुक्त कर दिए हैं लेकिन अब हमें बूथ स्तर पर जाना है. हम दिल्ली के हर बूथ पर 11 सदस्य कमेटी का गठन करेंगे और हर बूथ पर अध्यक्ष भी नियुक्त करेंगे. हर मंडल पर बैठक की जाएगी. बैठक करने की जिम्मेदारी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष और मंडल संगठन मंत्री की होगी. यह तीन लोगों की टीम मंडल स्तर पर बैठक आयोजित करेगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली भाजपा ने 70 विधानसभा प्रभारियों की सूची की घोषणा की, देखें लिस्ट

पहले हम 11 सदस्य बूथ कमेटी का गठन करेंगे उसके बाद दिल्ली में डोर टू डोर अभियान शुरू किया जाएगा. दिल्ली की सभी विधानसभाओं में कल से ट्रेनिंग शुरू होगी. इस ट्रेनिंग में सभी विधायक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल संगठन मंत्री और मंडल के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे.

संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि हम सब लोगों को कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है. किसी भी हालत में हम लोगों को पीछे नहीं हटना है. हमें पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ लगे रहना है. बूथ स्तर पर हमारे जितने भी जिम्मेदार और मेहनती कार्यकर्ता हैं हमें उन्हें आगे लाना है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत हैं.

आम आदमी पार्टी में कोई भी छोटा और बड़ा नहीं है, हम सब एक परिवार हैं और पूरे परिवार को साथ मिलकर चलना है. हमें पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी है. हमारे रास्ते में बहुत सारी रुकावटें आएंगी, हमें रोकने की कोशिशें की जाएंगी लेकिन हमें किसी भी हालत में रुकना नहीं है. बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और उपाध्यक्ष ऋतुराज झा, विधायक और उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, विधायक और उपाध्यक्ष गुलाब सिंह और उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह तोमर व अन्य शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए काटने दिए जा रहे छत्तीसगढ़ के जंगल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.