नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की जोनल कमेटी और स्थायी समिति के सदस्यों की चुनाव टालने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. आम आदमी पार्टी की पार्षद तिलोत्तमा चौधरी, आशू ठाकुर, रमेश चंद्र और प्रेम चौहान की आरोप से याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई कर सकता है.
दरअसल, 18 महीने की देरी के बाद दिल्ली नगर निगम में वार्ड कमेटी और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक, वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव 4 सितंबर को होना है. इन चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.
नामांकन की तारीख पर सवाल उठाते हुए आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. डाबरी वार्ड से निगम पार्षद तिलोत्तमा चौधरी ने अपनी याचिका में कहा है कि 28 अगस्त को वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव का नोटिस उन्हें मिला. 30 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है. वह इस वक्त दिल्ली से बाहर हैं. ऐसे में इतने कम समय में वह निगम के महत्वपूर्ण पदों पर नामांकन के लिए नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे में इस चुनाव की प्रक्रिया को टाली जाए, अगर ऐसा नहीं होता है तो यह लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन होगा.
वहीं, दक्षिणपुरी वार्ड के निगम पार्षद प्रेम चौहान ने अपनी याचिका में कहा कि 28 अगस्त को वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के चुनाव का नोटिस मिला है. नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 30 अगस्त रखी गई है. इस वक्त उन्हें काफी बुखार और कमजोरी है. ऐसे में वह इतने कम समय में नॉमिनेशन के लिए नहीं जा सकते हैं. इसलिए इस चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.
- ये भी पढ़ें: MCD में इन तीन जोन के पास स्टैंडिग कमेटी की चाबी, जानें कैसे पलट गई AAP की जीती बाजी
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना: आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से लगाई गई इस याचिका को लेकर विपक्षी भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अपने पार्षदों को मोहरा बनाकर चुनाव टलवाने की कोशिश कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का दिल्ली के विकास से कोई मतलब नहीं है. इसलिए 18 माह तक स्थायी समिति का गठन नहीं होने दिया. सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों का नामांकन कराएगी. भाजपा सभी 12 जोन में अपने प्रत्याशी उतारेगी और जीत दर्ज करेगी.