ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी तेज, कार्यकर्ताओं को दी जा रही स्पेशल ट्रेनिंग - aap leader sandeep pathak

AAP Training For Loksabha Elections: आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनमें 4 सीटें AAP के हिस्से आई हैं इन चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है.

लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी तेज
लोकसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी तेज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 6, 2024, 11:13 AM IST

नई दिल्लीः चुनाव सिर पर है और तमाम पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है. I.N.D.I.गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनमें 4 सीटें AAP के हिस्से आई हैं. इन चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. मंगलवार को एक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया.

ट्रेनिंग का मकसद: ये ट्रेनिंग सत्र मंगलवार को नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर आयोजित किया गया. बैठक में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महाबल मिश्रा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम पहलवान शामिल हुए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक, पार्षद और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि 'इस बार का लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव से अलग है. पहले त्रिकोणीय मुकाबला होता था, लेकिन इस बार हमारी सीधी टक्कर बीजेपी से है. इस बार बीजेपी एक तरफ है और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी है इंडिया गठबंधन की वजह से हम लोग वोट शेयरिंग में बीजेपी के बराबर आ गए हैं विधानसभा चुनाव में लोगों ने एक तरफा अरविंद केजरीवाल को वोट दिया था इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है'.

संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने ये भी कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस समय किन हालातों में रह रहे होंगे हमें उनके बारे में सोचकर और ज्यादा मेहनत करनी है. हमारे पास अब लोकसभा चुनाव जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. हमें हर हाल में ये चुनाव जीतना ही होगा. हमारे सभी विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों को साथ मिलकर ये चुनाव लड़ना है और जीतना है.

'इस बार कोई मोदी लहर नहीं': आम पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बार नई दिल्ली से बीजेपी ने अपने पुराने सांसद का टिकट काट दिया है क्योंकि उनको भी पता था कि इस बार मोदी लहर तो दूर की बात है जमानत भी जब्त हो सकती है. दिल्ली की जनता ने पिछले तीन बार से अरविंद केजरीवाल को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली की जनता के सम्मान के लिए अरविंद केजरीवाल लड़ते हैं अगर अच्छा काम करने का इनाम तिहाड़ जेल है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को और हमारे नेताओं को बंद कर देने से न तो दिल्ली वालों का कोई काम रूकेगा और न ही दिल्ली के सम्मान की लड़ाई रुकेगी न तो ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का चुनाव है, न ही ये पार्षद, विधायक या सांसद का चुनाव है पिछले 10 सालों से मोदी सरकार जो सांसदों के साथ मिलकर अन्याय और अत्याचार कर रही है यह उसका बदला लेने का चुनाव है उसका हिसाब किताब चुकता करने का चुनाव है'.

नई दिल्लीः चुनाव सिर पर है और तमाम पार्टियां जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती नजर आएंगी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रही है. I.N.D.I.गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दिल्ली में एक साथ 7 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जिनमें 4 सीटें AAP के हिस्से आई हैं. इन चारों सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है. मंगलवार को एक ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया.

ट्रेनिंग का मकसद: ये ट्रेनिंग सत्र मंगलवार को नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर आयोजित किया गया. बैठक में आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महाबल मिश्रा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम पहलवान शामिल हुए. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक, पार्षद और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि 'इस बार का लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव से अलग है. पहले त्रिकोणीय मुकाबला होता था, लेकिन इस बार हमारी सीधी टक्कर बीजेपी से है. इस बार बीजेपी एक तरफ है और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और आम आदमी पार्टी है इंडिया गठबंधन की वजह से हम लोग वोट शेयरिंग में बीजेपी के बराबर आ गए हैं विधानसभा चुनाव में लोगों ने एक तरफा अरविंद केजरीवाल को वोट दिया था इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी का जादू नहीं चलने वाला है'.

संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने ये भी कहा कि मनीष सिसोदिया और संजय सिंह इस समय किन हालातों में रह रहे होंगे हमें उनके बारे में सोचकर और ज्यादा मेहनत करनी है. हमारे पास अब लोकसभा चुनाव जीतने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. हमें हर हाल में ये चुनाव जीतना ही होगा. हमारे सभी विधायकों, पार्षदों और पदाधिकारियों को साथ मिलकर ये चुनाव लड़ना है और जीतना है.

'इस बार कोई मोदी लहर नहीं': आम पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक व मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस बार नई दिल्ली से बीजेपी ने अपने पुराने सांसद का टिकट काट दिया है क्योंकि उनको भी पता था कि इस बार मोदी लहर तो दूर की बात है जमानत भी जब्त हो सकती है. दिल्ली की जनता ने पिछले तीन बार से अरविंद केजरीवाल को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली की जनता के सम्मान के लिए अरविंद केजरीवाल लड़ते हैं अगर अच्छा काम करने का इनाम तिहाड़ जेल है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल को और हमारे नेताओं को बंद कर देने से न तो दिल्ली वालों का कोई काम रूकेगा और न ही दिल्ली के सम्मान की लड़ाई रुकेगी न तो ये कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का चुनाव है, न ही ये पार्षद, विधायक या सांसद का चुनाव है पिछले 10 सालों से मोदी सरकार जो सांसदों के साथ मिलकर अन्याय और अत्याचार कर रही है यह उसका बदला लेने का चुनाव है उसका हिसाब किताब चुकता करने का चुनाव है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.