नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आप समर्थित मतदाताओं का नाम काटने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पांच पन्ने का पत्र देते हुए सबूत के तौर पर 3000 पेज में हटाए गए मतदाता सूची भी आयुक्त को दी.
चुनाव आयुक्त से मिले तीन आश्वासन: इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुलाकात काफी सार्थक रही है. मोटे-मोटे तौर चुनाव आयुक्त से मिले आश्वासन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें तीन आश्वासन मिले हैं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी मतदाता का नाम हटाया जाएगा तो उसके लिए फॉर्म 7 अनिवार्य है. उसके बाद उन्होंने कहा कि डिलीट करने से पहले फील्ड इंक्वारी भी होगी. साथ में बूथ लेवल ऑफिसर को भी रहना होगा. अगर सामूहिक तौर पर किसी मतदाता का नाम हटाने के लिए कोई पत्र या आवेदन देता है तो, उस पर कार्रवाई नहीं होगी.
BJP दिल्लीवालों के साज़िशन काट रही Vote, @ArvindKejriwal जी ने चुनाव आयोग के सामने रखे सुबूत👇
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉BJP दिल्ली के ग़रीब, दलित और पूर्वांचलियों के वोट कटवा कर, उनसे उनके वोट के अधिकार को छीन रही है। pic.twitter.com/wAqCV9zFwh
गलत तरीके से नाम काटे गए तो होगी कार्रवाई: इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि अगर उनकी शिकायत सही है तो इसकी जांच कराई जाएगी और गलत तरीके से अगर मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं तो उन पर FIR भी दर्ज कराई जाएगी. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जो आश्वासन मिला है, चुनाव आयुक्त ने कही है उसे पर कार्रवाई होगी. तभी चुनाव पारदर्शिता से साथ संभव है.
बीजेपी के वोट काटने के षड्यंत्र के ख़िलाफ़ @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी के साथ चुनाव आयोग से मिले AAP नेता❗
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
👉 बीजेपी दिल्ली में लोगों के वोट कटवाकर एक भारतीय नागरिक के रूप में लोगों को मिले अधिकारों को छीन रही है
👉 BJP के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विधानसभाओं में… pic.twitter.com/OvcUYPaHXh
— AAP (@AamAadmiParty) December 11, 2024
बता दें कि अरविंद केजरीवाल से लेकर आप के तमाम नेता लगातार कह रहे हैं कि मतदाता सूची में संशोधन का काम जो चल रहा है इसमें बीजेपी की शिकायत पर भारी पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इनमें जिन बूथों पर आप को अधिक वोट मिला है, वहां के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. बीते रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एक षडयंत्र के तहत "AAP" के समर्थकों के वोट कटवाने पर भाजपा पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है.
ये भी पढ़ें: