ETV Bharat / state

"दिल्ली के ग़रीब, दलित और पूर्वांचलियों से वोट के अधिकार को छीन रही है भाजपा", चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल - ASSEMBLY ELECTION IN DELHI

मतदाता सूची से नाम काटने की चुनाव आयुक्त से की शिकायत- आयोग से मिले तीन आश्वासन

मतदाता सूची के नाम काटने के मामले की चुनाव आयुक्त से केजरीवाल ने की शिकायत
मतदाता सूची के नाम काटने के मामले की चुनाव आयुक्त से केजरीवाल ने की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 11, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Dec 11, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आप समर्थित मतदाताओं का नाम काटने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पांच पन्ने का पत्र देते हुए सबूत के तौर पर 3000 पेज में हटाए गए मतदाता सूची भी आयुक्त को दी.

चुनाव आयुक्त से मिले तीन आश्वासन: इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुलाकात काफी सार्थक रही है. मोटे-मोटे तौर चुनाव आयुक्त से मिले आश्वासन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें तीन आश्वासन मिले हैं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी मतदाता का नाम हटाया जाएगा तो उसके लिए फॉर्म 7 अनिवार्य है. उसके बाद उन्होंने कहा कि डिलीट करने से पहले फील्ड इंक्वारी भी होगी. साथ में बूथ लेवल ऑफिसर को भी रहना होगा. अगर सामूहिक तौर पर किसी मतदाता का नाम हटाने के लिए कोई पत्र या आवेदन देता है तो, उस पर कार्रवाई नहीं होगी.

गलत तरीके से नाम काटे गए तो होगी कार्रवाई: इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि अगर उनकी शिकायत सही है तो इसकी जांच कराई जाएगी और गलत तरीके से अगर मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं तो उन पर FIR भी दर्ज कराई जाएगी. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जो आश्वासन मिला है, चुनाव आयुक्त ने कही है उसे पर कार्रवाई होगी. तभी चुनाव पारदर्शिता से साथ संभव है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल से लेकर आप के तमाम नेता लगातार कह रहे हैं कि मतदाता सूची में संशोधन का काम जो चल रहा है इसमें बीजेपी की शिकायत पर भारी पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इनमें जिन बूथों पर आप को अधिक वोट मिला है, वहां के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. बीते रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एक षडयंत्र के तहत "AAP" के समर्थकों के वोट कटवाने पर भाजपा पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से आप समर्थित मतदाताओं का नाम काटने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पांच पन्ने का पत्र देते हुए सबूत के तौर पर 3000 पेज में हटाए गए मतदाता सूची भी आयुक्त को दी.

चुनाव आयुक्त से मिले तीन आश्वासन: इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुलाकात काफी सार्थक रही है. मोटे-मोटे तौर चुनाव आयुक्त से मिले आश्वासन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें तीन आश्वासन मिले हैं. केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयुक्त ने कहा कि किसी मतदाता का नाम हटाया जाएगा तो उसके लिए फॉर्म 7 अनिवार्य है. उसके बाद उन्होंने कहा कि डिलीट करने से पहले फील्ड इंक्वारी भी होगी. साथ में बूथ लेवल ऑफिसर को भी रहना होगा. अगर सामूहिक तौर पर किसी मतदाता का नाम हटाने के लिए कोई पत्र या आवेदन देता है तो, उस पर कार्रवाई नहीं होगी.

गलत तरीके से नाम काटे गए तो होगी कार्रवाई: इसके अलावा केजरीवाल ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि अगर उनकी शिकायत सही है तो इसकी जांच कराई जाएगी और गलत तरीके से अगर मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं तो उन पर FIR भी दर्ज कराई जाएगी. उसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें जो आश्वासन मिला है, चुनाव आयुक्त ने कही है उसे पर कार्रवाई होगी. तभी चुनाव पारदर्शिता से साथ संभव है.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल से लेकर आप के तमाम नेता लगातार कह रहे हैं कि मतदाता सूची में संशोधन का काम जो चल रहा है इसमें बीजेपी की शिकायत पर भारी पैमाने पर वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. इनमें जिन बूथों पर आप को अधिक वोट मिला है, वहां के वोटरों के नाम काटे जा रहे हैं. बीते रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में एक षडयंत्र के तहत "AAP" के समर्थकों के वोट कटवाने पर भाजपा पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 11, 2024, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.