नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को ‘जेल का जवाब वोट से’ कैंपेन के तहत बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के ‘‘आप’’ प्रत्याशी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में लक्ष्मी नगर के कई इलाकों से होकर यह रैली गुजरी. इस दौरान कुलदीप कुमार के साथ भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क किया.
पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने गुरुवार की सुबह समर्थकों के साथ लक्ष्मी नगर में बाइक रैली निकालर लोगों से संपर्क किया. रैली शुरू करने से पहले उन्होंने गीता कॉलोनी वार्ड 210 में जाकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया और पार्क में वृक्षरोपण किया. इस दौरान कृष्णा नगर विधानसभा के विधायक एसके बग्गा भी वहां मौजूद रहे. उन्होंने गीता कॉलोनी के लोगों से चुनाव पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें : चांदनी चौक के वोटर्स के लिए डेवलपमेंट बड़ा मुद्दा, स्थानीय समस्याएं भी गिनाईं
इसके बाद लक्ष्मी नगर में बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान कुलदीप कुमार ने दुकानों पर जाकर लोगों से संवाद कर वोट की अपील की. कुलदीप कुमार ने कहा कि हम बाइक रैली, रोड शो और डोर टू डोर कैंपेन के जरिए जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद लेने पपहुंच रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम हर मतदाता से वोट की अपील करें. बीजेपी ने दिल्ली के लोगों के 10 साल बर्बाद किए हैं, उनके साथ धोखा किया है. अब लोग उसका बदला लेना चाहते हैं. इस चुनाव में वे अपने बेटे अरविंद केजरीवाल के लिए वोट करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कुलदीप कुमार ने कहा कि बजरंग बली का आशीर्वाद उनके साथ है. भगवान के घर देर हो सकती है, अंधेर नहीं. सच्चाई और ईमानदारी की जीत होगी. सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द हमारे बीच होंगे. कुलदीप कुमार ने कहा कि हमारा काम जनता के बीच जाकर उनसे वोट की अपील करना है. इसमें हमारे साथ सुनीत केजरीवाल, भगवंत मान और हमारे नेता शामिल होंगे.
हम सब जनता के बीच जा रहे हैं और एक-एक व्यक्ति से वोट करने की अपील कर रहे हैं. हमें लोगों को देश और दिल्ली के हालात के बारे में बताना है. हमें उन्हें बताना है कि किस तरह साजिश करके उनके लोकप्रिय मुख्यमंत्री को जेल में डाला गया. दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को इन 23 कामों के लिए लेनी होगी निर्वाचन अधिकारी से अनुमति, जानें प्रक्रिया